
विधानसभा चुनाव में जीत के जश्न की तैयारी
इंदौर में विधानसभा चुनाव में जीत के जश्न की तैयारी चल रही है। आतिश बाजी, ढोलक के साथ मिठाई की बुकिंग हो रही है। कई प्रत्याशी जीत को लेकर आश्वस्त, समर्थकों में भी खासा उत्साह दिख रहा है।
विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आना है, लेकिन मतगणना के पहले ही भाजपा-कांग्रेस के कई प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। आतिशबाजी, ढोलक-बैंज-बाजा की बुकिंग शुक्रवार से होने लगी है। इतना ही नहीं मिठाई के भी ऑर्डर दिए जा रहे हैं। यह काम प्रत्याशी से लेकर समर्थक अपने स्तर पर कर रहे हैं।
पटाखों की बुकिंग, कई ने खरीद लिए
थोक विक्रेता शंकर होतचंदानी ने बताया कि भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक आतिशबाजी के लिए कई वैरायटी के पटाखे खरीद रहे हैं। कई लोगों ने बुकिंग करवा ली है। चुनाव परिणाम के बाद शहर में जीतने वाले प्रत्याशियों के लिए खूब आतिशबाजी होगी।
शादी-ब्याह के बीच ढोलक की बुकिंग
एक ओर शादी-ब्याह चल रहे हैं। ऐसे में ढोलक, बैंड-बाजे, ताशे वालों की टीमें व्यस्त हैं। इस बीच रविवार के दिन आने वाले चुनाव परिणाम के लिए भी इनकी डिमांड है। प्रत्याशियों और उनके समर्थक ढोलक और ताशों की बुकिंग कर रहे हैं। चिंटू ढोली ने बताया कि हमारी ढोल-ताशा की 5 पार्टियों की बुकिंग हो चुकी है।
25 किलो लड्डू का ऑर्डर
मिठाई की दुकानों पर भी नेता पहुंच रहे हैं। एक मिठाई विक्रेता ने बताया कि एक नेता ने 25 किलो लड्डू का ऑर्डर दिया है। इसी तरह कई दुकानों पर मिठाई की उपलब्धता की जानकारी के लिए भी नेता आ रहे हैं।
Updated on:
02 Dec 2023 09:23 am
Published on:
02 Dec 2023 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
