31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह 9 बजे से पहले वोट डालकर आओ, पोहा-जलेबी और चाय फ्री पाओ

Mp assembly election 2023: स्वच्छता में लगातार छह बार नंबर वन आने वाले इंदौर से भारत निर्वाचन आयोग को काफी उम्मीद है। इंदौर आए आयोग के उपायुक्त अजय भादू ने मतदान में भी नंबर वन आने की अपील ही है। आयोजन के दौरान 56 दुकान के व्यापारियों ने भी बड़ी घोषणा कर दी। सुबह 9 बजे तक वोट डालकर आने वाले को मुफ्त पोहा, जलेबी और चाय दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
new_project.jpg

mp election 2023

बुधवार की शाम 56 दुकान पर जिला प्रशासन ने मतदान जागरूकता कार्यक्रम (इंदौर मनाएगा वोटिंग का त्यौहार) का आयोजन किया जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त अजय भादू, राज्य निर्वाचन आयोग के अनुपम राजन, कमिश्नर मालसिंह, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी व नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थी। कार्यक्रम की शुरुआत में स्पेशल चाइल्ड गुरदीप वासु ने आम जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा मतदान हमारा अधिकार है।

जब मैं वोट डालूंगी तो आप क्यों नहीं डाल सकते है। इसके अलावा थर्ड जेंडर का कहना था कि मैं पहले गांव में थी अब शहर में आ गई हु। वहां भी सबसे पहले वोट डालती थी और यहां भी सबसे पहले वोट देने जाऊंगी। 18 साल के नव मतदाता भी शामिल हुए जो पहले बार अपने मताधिकार का प्रयोग क रेंगे। उन्हें वोटर आइडी कार्ड दिया गया। इसके अलावा बच्चों को जारी हुई चाचा चौधरी और चुनावी दंगल कॉमिक्स भी दी गई। चुनाव आयोग के गाने पर युवतियों ने नृत्य भी किया।

कार्यक्रम के दौरान आयोग के उपायुक्त भादू ने इंदौर को लेकर कहां कि स्वच्छता में नंबर वन आने वाला इंदौर मतदान में भी नंबर वन बने। यहां की खासियत है कि लोग अपने शहर पर गर्व करते है। इस गौरव को बनाए रखे और मतदान में नंबर वन आकर नया इतिहास रचकर कीर्तिमान बनाए। राजन ने भी ज्यादा से ज्यादा वोट देने जाने की अपील की।

56 के व्यापारियों का चुनावी तड़का

इंदौर वालों का दिल बड़ा है ये 56 के व्यापारियों ने बता दिया। मंच से उन्होंने घोषणा कर दी कि सुबह 9 बजे से पहले जो भी वोट डालकर आएगा उसे पोहा, जलेबी और चाय फ्री दी जाएगी। उसके बाद आने वाले को भी 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।

मतदान की दिलाई शपथ

56 दुकान पर कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी। सभी को भादू ने अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई। बाद में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने जानकारी दी कि इंदौर शहर में 67 और ग्रामीण में 80 प्रतिशत मतदान होता है जिसे बढ़ाने के लिए मतदाताओं में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।