scriptसिंहस्थ तक पटरियों पर दौड़ सकती है इंदौर-उज्जैन मेट्रो, ये है अपडेट | mp news Indore-Ujjain metro can run on tracks till Simhastha 2028 latest update | Patrika News
इंदौर

सिंहस्थ तक पटरियों पर दौड़ सकती है इंदौर-उज्जैन मेट्रो, ये है अपडेट

mp news: इंदौर-उज्जैन मेट्रो के लिए डीपीआर हो रहा तैयार..अगले साल मार्च-अप्रैल तक सारी मंजूरी मिली तो सिंहस्थ में लोग इंदौर से सीधे महाकाल के दर्शन करने पहुंच सकेंगे…।

इंदौरNov 21, 2024 / 09:50 pm

Shailendra Sharma

metro train
mp news: मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ 2028 तक इंदौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन फर्राटा भर सकती है। हालांकि ये रैपिड रेल रहेगी और केवल तीन स्टेशन ही होंगे। अभी इंदौर से उज्जैन की सड़क मार्ग से दूरी करीब 55 किलोमीटर है और अधिकतर लोग सड़क मार्ग से ही इंदौर से उज्जैन की दूरी तय करते हैं जिसके कारण समय अधिक लगता है और अगर मेट्रो शुरू हुई तो समय की काफी बचत हो जाएगी।
डीएमआरसी यानि दिल्ली मेट्रो इंदौर-उज्जैन मेट्रो के लिए डीपीआर तैयार करने में जुटी हुई है। डीपीआर तैयार करने के बाद इसे राज्य सरकार को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल मार्च-अप्रैल तक सरकार ने डीपीआर सहित सभी मंजूरी दे दीं तो अगले तीन साल में सिंहस्थ 2028 तक इंदौर-उज्जैन मेट्रो शुरू हो सकती है। इसमें 1500 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

बीच बाजार में देखा पति का ऐसा रूप कि बीवी का बिखर गया ‘संसार’, 4 साल पहले हुई थी शादी


बताया ये भी जा रहा है कि इंदौर-उज्जैन मेट्रो रैपिड रेल होगी इसलिए इसमें स्टेशनों की संख्या भी कम होगी और इंदौर व उज्जैन के अलावा बीच में केवल एक स्टेशन बन सकता है। रैपिड रेल का उद्देश्य ‘इंटर सिटी कनेक्टिविटी’ को बढ़ाना है।

Hindi News / Indore / सिंहस्थ तक पटरियों पर दौड़ सकती है इंदौर-उज्जैन मेट्रो, ये है अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो