10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPPSC को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, इन शर्तों के साथ रिजल्ट जारी करने का आदेश

mp news: हाईकोर्ट ने MPPSC को आदेश दिया है कि वो सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा-2022 का पूरा परिणाम सार्वजनिक करे।

2 min read
Google source verification
MPPSC

MP NEWS: मध्यप्रदेश में अभ्यार्थियों के भारी विरोध के बीच MPPSC को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने MPPSC(मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग) को आदेश दिया है कि वो सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा-2022 का पूरा परिणाम प्राप्तांक और कटऑफ के साथ सार्वजनिक करे। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम और कटऑफ के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

इस कारण दायर की गई थी याचिका

अनुसूचित जनजाति श्रेणी के एक अभ्यर्थी दिनेश अड ने हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की थी। जिसमें उसने मांग की थी MPPSC ने सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा-2022 का पूरा परिणाम घोषित नहीं किया है। रिजल्ट में सिर्फ रोल नंबर लिखे हैं और न तो सफल उम्मीदवारों के प्राप्तांक लिखे गए हैं और न ही श्रेणीवार कटऑफ घोषित किए गए हैं। सूचना के अधिकार के तहत भी MPPSC प्राप्तांक और कटऑफ की जानकारी नहीं दे रहा है।


यह भी पढ़ें- एमपी सरकार के मंत्री को आया गुस्सा, रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो बोले- कौन बोला? देखें वीडियो

कोर्ट ने कहा पूरा रिजल्ट सार्वजनिक करें

याचिकाकर्ता दिनेश अड की ओर से अधिवक्ता अभिषेक चौबे ने पैरवी की। कोर्ट के फैसले के बारे में बताते हुए अभिषेक चौबे ने बताया कि कोर्ट में MPPSC ने तर्क दिया कि गोपनीयता के चलते प्राप्तांक और कटऑफ बताना संभव नहीं है। जिस पर याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि पूर्व में तमाम परीक्षाओं में प्राप्तांक और कटऑफ जारी किए जाते रहे हैं और परिणाम व प्राप्तांक गोपनीयता का विषय नहीं हो सकते। जिस पर कोर्ट ने MPPSC की दलील खारिज करते हुए निर्देश दिया है कि आयोग श्रेणीवार कटऑफ के साथ उम्मीदवारों के प्राप्तांक समेत पूरा परिणाम जारी करें। अगली सुनवाई 20 जनवरी को निर्धारित की गई है।


यह भी पढ़ें- नए साल में लाड़ली बहनों की लॉटरी, सरकार ने की बड़ी तैयारी