
mp news: 'बेटियां बहुत बचा लीं अब बेटे बचा लो' कुछ इस तरह की तख्तियां लेकर इंदौर शहर में लोग सड़क पर उतरे और चौराहे पर जाम लगाकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। मामला नितिन पड़ियार सुसाइड केस का है नितिन ने अपनी पत्नी व उसके परिवार वालों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था और उसने दो सुसाइड नोट भी छोड़े थे। एक सुसाइड नोट में नितिन ने लिखा था- भारत सरकार से यह विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले क्योंकि महिलाएं कानून का दुरुपयोग कर रही हैं।
इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले 28 साल के नितिन पड़ियार ने सोमवार 20 जनवरी की रात को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नितिन के परिजन ने बताया था कि नितिन की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी और बीते कई दिनों से उसे उसकी पत्नी व परिवार वाले परेशान कर रहे थे। कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था और तलाक के बाद भरण-पोषण के साथ ही पत्नी अलग से 30 लाख रूपए मांग रही थी।
मृतक नितिन ने अपने सुसाइड नोट में कई बातें लिखी थीं। उसने लिखा था 'मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, पत्नी की बहन मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं। मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदलें क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं, अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।
इसके साथ ही नितिन ने सुसाइड नोट में ये भी लिखा था कि- युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवा कर शादी करें। अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करे।
Updated on:
24 Jan 2025 03:46 pm
Published on:
23 Jan 2025 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
