23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में घुसा तेंदुआ, छत से लगाई छलांग तो मची भगदड़, देखें वीडियो

MP NEWS: रहवासी इलाके के मकान में घुसा तेंदुआ, छत से लगाई छलांग, निर्माणाधीन मकान से वन विभाग ने पकड़ा..।

2 min read
Google source verification
INDORE LEOPARD

MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक तेंदुआ रहवासी कॉलोनी में घुस गया। कॉलोनी में तेंदुए के घुसने से दहशत फैल गई। तेंदुआ एक मकान की छत पर जा पहुंचा और फिर वहां से छलांग लगा दी। जब तेंदुआ छत से कूदा तो नीचे कुछ लोग मौजूद थे जो तेंदुआ को देखते ही अपनी जान बचाकर भागने लगे। तेंदुआ कॉलोनी के ही एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा और अपने साथ ले गई।

देखें वीडियो-

शहर में घुसा तेंदुआ

इंदौर शहर के देवगराड़िया इलाके की मानसरोवर कॉलोनी में गुरुवार को उस वक्त दहशत में आ गए जब एक तेंदुआ कॉलोनी में घुस आया। तेंदुआ का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो एक घर की छत पर दौड़ता नजर आ रहा है और फिर मकान की छत से नीचे छलांग लगा देता है। जिस वक्त तेंदुआ छत से कूदता है तब नीचे कुछ लोग थे जो तेंदुए को देखकर दहशत में आ गए और अपनी जान बचाकर यहां वहां भागे। राहत की बात ये है कि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और छत से कूदकर तेजी से भाग गया।


यह भी पढ़ें- एमपी में कलेक्टर पर लगा 50 हजार रूपए का जुर्माना, आखिर क्या है मामला ?


वन विभाग ने किया रेस्क्यू

मकान की छत से कूदने के बाद तेंदुआ कॉलोनी के ही एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया। इधर कॉलोनी में तेंदुआ घुसने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को निर्माणाधीन से रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर अपने साथ ले गई। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद कॉलोनी के रहवासियों ने राहत की सांस ली है।


यह भी पढ़ें- डिप्टी कलेक्टर बनकर आई किसान की बेटी तो स्वागत में स्टेशन पहुंचा पूरा गांव