
Software engineer Aastha Singh died in a road accident
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की मौत हो गई। युवती अपने दोस्त के साथ बाइक से पार्टी मनाने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। युवती व उसका दोस्त हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका साथी अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर आस्था सिंह सेंगर बीती रात अपने दोस्त जितेन्द्र व अन्य के साथ राजपूत ढाबे पर पार्टी करने के लिए निकली थी। सभी बाइकों पर सवार थे इसी दौरान तिल्लोर के पास आस्था व जितेन्द्र की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल आस्था व जितेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सुबह आस्था की मौत हो गई जबकि जितेन्द्र की हालत गंभीर है। ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतका आस्था यूपी के कानपुर के पास अकपुर की रहने वाली थी। उसने गुना के इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया था और उसकी पहली नौकरी इंदौर की एक कंपनी में लगी थी। वो करीब 4 महीने पहले ही इंदौर आई थी और शहर के केसरबाग रोड पर किराए से रहती थी। आस्था के पिता किसान हैं और परिवार में उसका एक छोटा भाई व बहन हैं जो कि पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे की खबर पुलिस ने परिजन को दे दी है।
Published on:
20 Jul 2025 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
