28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत इंदौर में अभी तक एक हजार से अधिक उद्योग और अन्य कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। गुरुवार से इस योजना लाभ लेने के लिए युवा भी पंजीयन करवा सकेंगे।

3 min read
Google source verification
mp_seekho_kamao_yojana_detail_how_can_ragistration.jpg

इंदौर। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना तैयार की है। प्रदेश के यूथ के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना बेहद फायदेमंद साबित होगी। इस योजना के तहत लोगों को रोजगार दिलाने के साथ ही कौशल भी सिखाया जाएगा। प्रदेश भर में आज से इस योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत इंदौर में अभी तक एक हजार से अधिक उद्योग और अन्य कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। गुरुवार से इस योजना लाभ लेने के लिए युवा भी पंजीयन करवा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना में बैंकों ने ही 'खर्च कर डाली पहली किस्त', तो 18 हजार लाडली बहनों को अब भी 1000 Rs का इंतजार

गौरतलब है कि अभी तक इस योजना के लिए 1 हजार से ज्यादा उद्योग और अन्य कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। योजना के तहत इंदौर में 1500 औद्योगिक व अन्य इकाइयों के माध्यम से 10 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। अगस्त से युवाओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए बुधवार को सांवेर रोड सेक्टर सी, सेक्टर एफ, लक्ष्मीबाई नगर, पोलोग्राउंड व राऊ में कैम्प भी लगाए गए थे। इसके अलावा गुरुवार को कलेक्टर इलैया राजा ने अस्पतालों की बैठक लेकर उन्हें भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए हैं। इस योजना में 18 से 29 वर्ष के युवा शामिल हो सकते हैं। बता दे, राज्य शासन और प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं का अनुबंध 31 जुलाई तक होगा।

फोन पर हो रहा रजिस्ट्रेशन
उद्योगों व अन्य प्रतिष्ठानों में फोन करके रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। इंदौर में उद्योगों के अलावा अब तक 14 पर्यटन व हास्पिटेलिटी इंडस्ट्री से जुड़े होटल व अन्य प्रतिष्ठानों ने पंजीयन करवाया है। 13 टेक्सटाइल उद्योग, सात रिपेयरिंग व मेंटेनेस यूनिट, 12 मैनेजमेंट कंपनी व 36 आइटी ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। गौरतलब है इस योजना में 18 से 29 वर्ष के युवा शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मुंबई मेट्रो और बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा करने वाली ये कंपनी संभालेगी महाकाल का जिम्मा, 500 कर्मचारी उतरेंगे मैदान में

8 से 10 हजार रुपए का स्टायपंड
युवाओं को योग्यता के आधार पर 8 से 10 हजार रुपये स्टायपंड के रूप में दिए जाने की योजना है। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले युवा संबंधित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेगे।

कालेज और ड्राप आउट स्टूडेंट्स भी ले सकते हैं लाभ
इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मिले इसके लिए इंदौर के सभी सरकारी व निजी कालेज, पालिटेक्निक कॉलेजों में बैठकें होंगी और शिविर लगाए जाएंगे। आइटीआइ डिप्लोमा धारी तथा स्कूलों के ड्राप आउट स्टूडेंट्स का भी रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। रोजगार मेले में आने वाले युवाओं का भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रशिक्षण दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार सीएम नीतीश कुमार पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, बोले 'पलटूराम पहले अपना घर संभालो', Watch VIDEO

18 से 29 वर्ष के युवा कर सकते हैं आवेदन, ये दस्तावेज जरूरी
उम्मीदवार मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये 6 दस्तावेज जरूरी
1. आधार कार्ड
2. पासपोर्ट साइज फोटो
3. समग्र आईडी
4. निवास प्रमाण पत्र
5. आयु प्रमाण पत्र
6. जाति प्रमाण पत्र
7. मोबाइल नंबर

इन कोर्स में ले सकेंगे ट्रेनिंग
इंजीनियरिंग, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, मैनेजमेंट, ट्रैवेल, अस्पताल, होटल मैनेजमेंट, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बीमा, लेखा, चार्टेड अकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं सम्बंधित 700 कोर्स सिखाए जाएंगे।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
1. अभ्यर्थी पंजीयन हेतु MMSKY पोर्टल mmsky.mp.gov.in परपर जाएं।
2. निर्देश एवं पात्रता से सबंधित आवश्यक दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।
3. अगर आप पात्र अभ्यर्थी हैं तो, समग्र आईडी दर्ज करें।
4. पंजीकृत मोबाइल में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करें।
5. समग्र जानकारी स्वत: प्रदर्शित की जाएगी।
6. सबमिट में क्लिक किए जाने पर आपको SMS से यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा। इसके बाद आपको खुद ही लॉग इन करवाया जाएगा।
7. अब शैक्षणिक योग्यता दर्ज करके दस्तावेज अटैच करते जाएं।
8. इसके बाद आपको अपनी Educational qualification के अनुसार कोर्स के नाम दिखाई देंगे। आपको इनमें से जो कोर्स चुनने हैं आप चुन सकते हैं।
9. अब ट्रेनिंग के लिए अभ्यर्थी स्थान का चयन कर सकते हैं। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:जिन बहनों के खाते में नहीं आए 1000, उन्हें इस तारीख को मिलेगी लाडली बहना योजना की पहली किस्त