15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मई में मौसम की नई रीत, जून की मानसूनी बारिश का कोटा पूरा, अब तक 75% बरसा पानी

MP Weather Update: इस बार मई में लगातार चक्रवातीय सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ लगातार बारिश करा रहे हैं, इस बार जून की बारिश का कोटा मई में ही पूरा,

2 min read
Google source verification
MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update: मई में लगातार बन रहे चक्रवातीय सिस्टम व गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है। मई में औसत बारिश 13 से 14 मिमी होती है, लेकिन इस बार का आंकड़ा 128 मिमी हो चुका है। जून में औसत बारिश 170 मिमी के आसपास रहती है। इस बार मई में जून में होने वाली 75 फीसदी बारिश हो चुकी है।

मानसूनी बारिश नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से सितंबर तक होने वाली बारिश को ही मानसूनी सीजन में गिना जाता है, इसलिए मई में हुई बारिश को मानसूनी बारिश नहीं माना जाएगा।

शहर में मौसम का हाल

शुक्रवार को दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास हुआ। दोपहर में बादल छाने से उमस ने बेहाल किया। तो वहीं शाम तक मौसम सुहावना रहा, लेकिन बादल नहीं बरसे। दिन का तापमान 36.9 व रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दिन पहले यह 36.4 व 23.9 डिग्री था। 24 घंटे में दिन का तापमान 0.5 व रात का तापमान 2.1 डिग्री अधिक रहा।

बारिश का हिसाब-किताब

मई- 13.4 मिमी औसत, 1.5 दिन औसत बारिश के

जून- 170 मिमी औसत, 6 दिन औसत बारिश के

इस तरह है सिस्टम

● एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिम उप्र व निकटवर्ती क्षेत्र के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई पर बना है।

● एक ट्रफ उत्तर-पश्चिम उप्र के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर है।

● एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्व मध्य और उससे सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर और दक्षिण गुजरात-उत्तर कोंकण तट पर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर है।

ये भी पढ़ें: राजनीति में कोई गुरु दीक्षा नहीं होती, मैं कभी किसी को शिष्य नहीं बनाता- दिग्विजय सिंह

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने अब सरकार 3 साल तक देगी Rs. 10-10 हजार