मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (mppsc) ने 2021 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर अपनी वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार इस साइट पर आगामी परीक्षाओं की तिथि देखकर परीक्षा के लिए आवेदन करने और पढ़ाई की तैयारी तेज कर सकते हैं। mpbse.nic.in से इस कैलेंडर को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
क्या है कैलेंडर में
इस कैलेंडर के मुताबिक 2019 की मुख्य परीक्षा मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा 2020 में हुई मुख्य परीक्षा अगस्त में होगी, वहीं स्टेट सर्विस 2020 की चयन प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी। इसके अलावा 2019 राज्य सेवा प्रक्रिया अगस्त-सितंबर और राज्य सेवा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 19 अप्रैल को होगी। इसके अलावा राज्य वन सेवा परीक्षा अगस्त में होगी अगले माह सितंबर में इसके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
परीक्षाओं की तिथि घोषित