1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPPSC Results: 11वीं फेल ने किया टॉप और बन गई डिप्टी कलेक्टर, हैरान कर देगी प्रियल यादव की सक्सेस स्टोरी

MPPSC Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 में इस बार टॉप 10 में 7 महिलाओं ने जगह बनाई है। इन्हीं में से एक टॉपर का नाम है किसान की बेटी प्रियल यादव।

2 min read
Google source verification
MPPSC Topper Priyal Yadav

MPPSC Results: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम घोषित किया है। बता दें कि इस बार टॉप 10 में 7 महिलाओं ने जगह बनाई है। इन्हीं में से एक टॉपर का नाम है प्रियल यादव। प्रियल यादव ने MPPSC 2021 में टॉप 10 में 6th रैंक हासिल की है। हैरानी की बात ये है कि प्रियल यादव 11वीं में फेल हो चुकी हैं। ऐसे में डिप्टी कलेक्टर बनने की कहानी भी तो हैरान करने वाली है…

प्रियल ने इंदौर से की है परीक्षा की तैयारी


MPPSC में 6th पॉजिशन पर रहीं प्रियल यादव ने इंदौर से परीक्षा की तैयारी की। किसान परिवार में पली-बढ़ी प्रियल यादव बताती हैं कि वे 10वीं कक्षा तक टापर थीं। रिश्तेदारों के दबाव में आने के बाद उन्होंने 11वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित को चुना, जबकि इन विषयों में उन्हें बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नहीं था। जिसका नतीजा ये हुआ कि प्रियल यादव 11वीं में भौतिक विज्ञान में फेल हो गईं। हालांकि ये उनके एजुकेशनल लाइफ की पहली और आखिरी विफलता थी।

जिला रजिस्ट्रार पद पर पदस्थ

प्रियल ने वर्ष 2019 में MPPSC Exam में 19वीं रैंक हासिल की थी और वह जिला रजिस्ट्रार के पद के लिए चुनी गई। 2020 में 34वीं रैंक मिली और उन्हें सहकारी विभाग में सहायक आयुक्त का पद मिला। अब वर्तमान में वे इंदौर में जिला रजिस्ट्रार पद पर पदस्थ हैं।

प्रियल बोलीं अब करेंगी UPSC की तैयारी

बता दें कि प्रियल के पिता किसान हैं और मां गृहिणी हैं। वे ऐसे ग्रामीण इलाके से आती हैं, जहां लड़कियों की शादी कम उम्र में हो जाती है। लेकिन उनके माता-पिता ने शादी के बजाय पढ़ाई करने की पूरी स्वतंत्रता दी। अब प्रियल डिप्टी कलेक्टर के रूप में काम करते हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी करेंगी।

ये भी पढ़ें: MPPSC Result: चाय बेचने वाले की बेटी बनी अफसर, पढ़ें निशा डेहरिया की सक्सेस स्टोरी