
mppsc examination
इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने का असर परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (mppsc) ने राज्य वन सेवा की मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 18 अप्रैल से होने वाली थी।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (CORONAVIRUS) के कारण लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते एमपीपीएससी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इसकी तारीख अब बाद में घोषित की जाएगी। राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा (forest services main exam) के लिए सभी तैयारी पूरी हो गई थी। परीक्षा केंद्रों की भी घोषणा कर दी गई थी,लेकिन बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
परीक्षा स्थगति करने के लिए उम्मीदवार लगातार मांग कर रहे थे। उम्मीदवारों का तर्क था कि जब एमपीपीईबी, पुलिस भर्ती परीक्षा, उच्च शिक्षा विभाग और कालेज स्कूलों की परीक्षा की तिथियों को आगे बढ़ाया जा सकता है तो एमपीपीएससी की परीक्षा को को कराकर उम्मीदवारों की जान खतरे में क्यों डाली जा रही है। उम्मीदवारो की मांग थी कि परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए और सामान्य स्थिति होने के बाद नई तारीख दी जाए।
अन्य परीक्षाएं भी हो चुकी हैं स्थगित
Published on:
13 Apr 2021 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
