15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPPSC: राज्य सेवा परीक्षा की तारीख घोषित, 10 जनवरी से ऑनलाइन जमा होंगे फॉर्म

mppsc state service exam 2022 date- एमपीपीएससी की राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2022 का नोटिफिकेशन जारी...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Dec 30, 2022

mppsc2.jpg

MPPSC Exam 2022 Notification

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई 2023 को किया जाएगा। इसके लिए 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। इसके लिए शुक्रवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

काफी समय से एमपीपीएससी की राज्य सेवा परीक्षा 2022 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे, वहीं 21 मई 2023 को इसकी परीक्षा प्रदेश के कई शहरों में आयोजित की जाएगी।

21 मई को परीक्षा होगी

प्रथम प्रश्न सामान्य अध्ययन प्रात 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।
द्वितीय प्रश्न सामान्य अभिरुचि परीक्षण दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक होगा।

यह भी पढ़ेंः

MPPSC ने जारी की 2023 की परीक्षाओं की तिथि, देखें लिस्ट
MPPSC ने जारी किए स्टेट इंजीनियरिंग के परिणाम, देखें सूची

आवेदन के लिए उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी है। 21 मई को होने वाली परीक्षा से पहले 14 मई को सभी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

यह है निर्देश

-राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन भर सकेंगे। अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। चयनित विकल्प के मुताबिक अभ्यर्थी के आवेदन पर विचार किया जाएगा।

-राज्य सेवा के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए एक ही संयुक्त आनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। इस संबंध में आयोग का राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 का विज्ञापन भी देखें।