28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभद्रता करने वालों की खैर नहीं, नगर निगम टीम को मिलेंगे ‘बॉडी वार्न कैमरे’

MP News: विवाद की स्थिति में निगम के पास घटना का वीडियो रहेगा और अभद्रता करने वाले कैमरों में कैद होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान अक्सर विवाद की स्थिति बनती है। इसका आधा-अधूरा वीडियो वायरल होने से नगर निगम की फजीहत होती है। रिमूवल कार्रवाई में विवाद रोकने के लिए निगमायुक्त ने रिमूवल टीम को सेना जैसी वर्दी पहना दी थी, लेकिन विरोध के चलते इसे वापस लेना पड़ा।

अब रिमूवल टीम को बॉडी वार्न कैमरों से लैस करने के लिए टेंडर जारी किया गया है। इसका उद्देश्य है कि विवाद की स्थिति में निगम के पास घटना का वीडियो रहेगा और अभद्रता करने वाले कैमरों में कैद होंगे। इसी उद्देश्य से पहले ट्रैफिक पुलिस के लिए बॉडी वार्न कैमरे खरीदे गए थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस इनका उपयोग करने से बचती है।

पहले हो चुकी है मारपीट

मालूम हो, अतिक्रमण हटाने के दौरान रिमूवल विभाग के कर्मचारियों से कई बार मारपीट तक हो चुकी है। निगम की टीम पर भी बदसलूकी और अवैध वसूली के आरोप लगते हैं। निगम की टीम से विवाद करने वालों की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं होती है और इनकी गिरतारी में खासी मशक्कत करनी होती है। इसका हल तलाशने के लिए निगम ने बॉडी वार्न कैमरे खरीदने की योजना बनाई है।

कहीं फिजूलखर्ची साबित न हो

ट्रैफिक पुलिस के फील्ड में तैनात जवानों को यही कैमरे दिए थे। कुछ समय बाद मैदान से ये कैमरे गायब हो गए। आशंका है कि कहीं ऐसा ही हाल इन बॉडी वार्न कैमरों का न हो और महंगे कैमरे अनुपयोगी ही रहें।

फल विक्रेता वाला वीडियो हुआ था वायरल

हाल ही में रिमूवल विभाग की टीम ने फुटपाथ पर ठेला लगाकर फल बेच रहे युवक का ठेला जब्त किया तो विवाद हुआ था। निगम की टीम ने फल (आम) जमीन पर रखे थे। इसके वायरल वीडियो में निगम के विरोध में प्रतिक्रियाएं मिली थीं।