25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिलीवरी होते ही खून से लथपथ बच्चा परिजन को सौंप एमवायएच किया रैफर, रास्ते में हो गई मौत

शहर के मल्हारगंज पॉलीक्लिनिक (लाल अस्पताल) में बुधवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 10, 2019

indore

डिलीवरी होते ही खून से लथपथ बच्चा परिजन को सौंप एमवायएच किया रैफर, रास्ते में हो गई मौत

इंदौर. शहर के मल्हारगंज पॉलीक्लिनिक (लाल अस्पताल) में बुधवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां डिलीवरी के बाद खून से लथपथ बच्चा परिजन को सौंपकर एमवायएच जाने के लिए कह दिया गया। बिना ऑक्सीजन परिजन उसे ऑटो में लेकर एमवायएच पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और प्रबंधन पर आरोप लगाए।

must read : डायमंड कॉलोनी से अवैध निर्माण हटाने पहुंची निगम की टीम, महिलाओं ने किया पथराव

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगानगर निवासी राहुल बामनिया की पत्नी प्रीति को प्रसूति के लिए परिजन बुधवार सुबह लाल अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्रसूति के दौरान बच्चा फंस गया, लेकिन स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया। जब परेशानी बढऩे लगी तो बच्चे परिजन को सौंपकर एमवायएच ले जाने का कह दिया। असंवेदनशीलता का आलम यह है कि अस्पताल में एम्बुलेंस तक नहीं थी। पति राहुलऑटो लेकर आया और जच्चा-बच्चा को बैठाकर एमवाय अस्पताल रवाना हुआ। जब वे एमवाय पहुंचे तो वहां बताया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इसके बाद परिजन लाल अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया।

must read : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक नदी में डूबा, शव देख माता-पिता हुए बेहोश

ऐसा कौन डॉक्टर है जो पांच किमी रैफर कर रहा है

इसके बाद परिजन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत की। राहुल ने बताया कि बच्चे को ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन इसके बिना ही एमवाय रैफर कर दिया गया। एम्बुलेंस तक नहीं दी। एमवायएच में हमें बोला कि ऐसा कौन डॉक्टर हैं जो ऐसे समय में बिना ऑक्सीजन के बच्चे को पांच किमी दूर रैफर कर रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गडरिया का कहना है कि मामले में जानकारी लेकर जांच करेंगे।