तीसरी टॉपर दिल्ली की जसमीत सिंह संधु बोलीं, यह मेरा चौथा प्रयास था। देश में थर्ड रैंक के लिए मेरा परिवार जिम्मेदार है। जसमीत के पिता इंडियन काउंसलिंग ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) में काम कर रही हैं। वे बोलीं, परिवार ने हर समय मेरा हौसला बढ़ाया। परिवार, दोस्त और टीचर के कारण यह मुकाम हासिल कर पाई हूं। 2014 में इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस (कस्टम और सेंट्रल एक्साइज) के लिए चयन हुआ था।