
Bank Employee: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक नवविवाहिता महिला बैंककर्मी की मौत के बाद बवाल हो गया। महिला की मौत को लेकर मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और अस्पताल में मारपीट करने लगे। महिला बैंककर्मी का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या की है तो वहीं ससुरालवाले आत्महत्या बता रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देखें वीडियो-
इंदौर शहर की राजेन्द्र नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीआईपी परस्पर नगर में रहने वाली 22 साल की अंकिता जायसवाल ने फांसी लगाई है। अंकिता बैंक में जॉब करती थी। वो खरगोन की रहने वाली थी और उसकी शादी साल 2021 में राजेन्द्र नगर में रहने वाले प्रणय जायसवाल के साथ हुई थी। प्रणय की लाइब्रेरी और हॉस्टल है। रविवार को अंकिता कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली तो ससुरालवाले उसे उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Mumbai Satta Market: मुंबई सट्टा मार्केट की भविष्यवाणी, पलट गया गेम, इंडी गठबंधन 300 पार !
अंकिता की मौत की खबर लगते ही उसके मायके वाले जिला अस्पताल पहुंचे जहां पति प्रणय व ससुरालवालों पर अंकिता की हत्या का आरोप लगाया। अंकिता की मौत से गुस्साए मायके पक्ष के लोगों ने अस्पताल में ही ससुरालवालों की जमकर पिटाई भी की जिसके कारण किसी तरह जान बचाकर ससुरालवाले मौके से भागे। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया। मायके पक्ष ने बताया है कि अंकिता और पति प्रणय के बीच अनबन होती थी और प्रणय ने ही अंकिता की हत्या की है। पुलिस परिजन के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- पिता की चिता को आग देकर लौटे सात साल के बेटे को नागिन ने 3 बार डसा, मौत
Updated on:
03 Jun 2024 04:13 pm
Published on:
03 Jun 2024 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
