30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की छत पर बैठकर नाच रहे थे रईसजादे, पुलिस ने पीछा करके पकड़ा, LIVE VIDEO

आईटी कंपनी का मैनेजर कार की छत पर बैठा था, चार साथी कार के भीतर पी रहे थे शराब....।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Dec 16, 2022

car2.png

इंदौर में देर रात तक शराब के नशे में लोग हुड़दंग करते हैं। अब शुरू हुआ नाइट कल्चर का विरोध।

इंदौर। नाइट कल्चर के लगातार साइड इफेक्ट नजर आ रहे हैं। ताजा मामला शराब के नशे में कुछ रईसजादे कार की छत पर बैठकर धमाल मचा रहे थे। काफी दूर तक पीछा करते हुए पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पुलिस को सामने देख इन सभी का नशा उतर गया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंदौर शहर में कई दुकानें और बाजारों को रातभर खोलने के फैसले के कारण कई युवा रात-रातभर बाजारों में घूमते हैं, यही कारण है कि खान-पान की दुकानों के साथ ही नशे की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है। लड़ाई झगड़े भी रात को ही बढ़ गए हैं। अब इस नाइट कल्चर का विरोध धीरे-धीरे होने लगा है।

ताजा मामला गुरुवार देर रात का है। विजय नागर थाना क्षेत्र में ज्यादातर होटल, बार और पब इसी इलाके में हैं। यहां देर रात को नशे में हुड़दंग मचा रहे रईसजादों को पुलिस ने देख लिया। आईटी कंपनी का मैनेजर तो कार की छत पर बैठकर उधम मचा रहा था। कार में कुल पांच लोग शराब पी रहे थे।

रात को जब पुलिस ने इनकी हरकत देखी तो पीछा किया। एक किलोमीटर दूर तक पीछा करके पुलिस ने उनकी कार को ओवर टेक करके रोक दिया। पुलिस की टीम ने सभी को घेर लिया। विजयनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस वाहन ने पीछा किया। पकड़े गए सभी युवक आइटी कंपनी से जुड़े हैं, इनके साथ आइटी कंपनी का मैनेजर भी था, जो कार के सनरूफ में से बाहर निकलकर उधम मचा रहा था। पुलिस ने सभी को घेरा तो पांचों युवकों का नशा उतर गया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में कार में शराब पीने और अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती की जा रही है। पुलिस को इनकी कार में शराब की बोतल मिली है और खिड़की में डिस्पोजल ग्लास में शराब भरी हुई थी। साथ ही चखना भी रखा हुआ था।

नाइट कल्चर का विरोध

इंदौर में कुछ अच्छा करने के लिए नाइट कल्चर शुरू किया गया था। इसमें रातभर दुकानें, मार्केट खुला रहता है। लेकिन, यह कल्चर नशेड़ियों के लिए बेहतरीन साबित हो रहा है। यह लोग देर रात तक दुकानों पर जाते हैं सैलानियों के साथ भी मारपीट तक कर बैठते हैं। यहीं नहीं पिछले दिनों कुछ युवतियों के साथ छेड़छाड़ की भी घटनाएं सामने आई हैं। वहीं कुछ युवतियां खुद शराब के नशे में आपस में लड़ते हुए नजर आई थी।

गृहमंत्री भी चिंतित

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र भी इंदौर के नाइट कल्चर पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं। हाल ही में मिश्रा ने कहा था कि इंदौर में नाइट कल्चर के दौरान हो रही घटनाएं विचारणीय है, मैं इस पर अधिकारियों के साथ चर्चा करूंगा और कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि नियम और सख्त किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः

Night Life Culture: इस शहर में शुरू हुआ नाइट लाइफ कल्चर, रातभर रहेगी रौनक
ऐसा नाइट कल्चरः चार युवतियों ने लड़की को जमीन पर लेटा-लेटाकर पीटा, देखें VIDEO
इंदौर का नाइट कल्चरः गाड़ियों पर रखते हैं बोतलें, देर रात तक करते हैं चियर्स
प्रदेश का सबसे ज्यादा बार वाला शहर बना इंदौर