
इंदौर में शनिवार को हुई युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। वारदात के बाद से फरार युवती का लिव इन पार्टनर ही उसका हत्यारा निकला है। जिसे पुलिस ने गुना से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर हवस के भूखे लिव इन पार्टनर ने कैंची मारकर युवती की हत्या की थी और बस से गुना भाग गया था। कॉल डिटेल व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे पकड़ लिया।
सेक्स करने से मना किया तो मार डाला
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रावजी बाजार थाना इलाके की जबरन कॉलोनी में किराए के कमरे में रहने वाली निकिता प्रजापति की हत्या उसके ही लिव इन पार्टनर प्रवीण धाकड़ ने की थी। प्रवीण से निकिता की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। प्रवीण ने ही निकिता को किराए का ये कमरा दिलाया था और कमरा दिलाने के बाद प्रवीण ने सेक्स करने की डिमांड की जब निकिता ने मना किया तो हवस के भेड़िए प्रवीण ने पास ही रखी कैंची से उसकी हत्या कर दी थी।
8 साल पहले पति को छोड़ चुकी थी निकिता
निकिता प्रजापित मूल रूप से सागर की रहने वाली थी जो कई साल से घर से बाहर रह थी । उसकी हत्या के बाद पुलिस ने उसके परिजन को शव लेने के लिए बुलाया था। लेकिन निकिता के परिजन ने ये कहकर शव लेने से इंकार कर दिया था कि 8 साल पहले जब निकिता ने पति को तलाक दिया था और प्रेमी के साथ रहने लगी थी तभी वो उनके लिए मर चुकी थी। पुलिस को जांच के दौरान निकिता के बहुत से युवकों के संपर्क में रहने की बात भी पता चली है।
यह भी पढ़ें- मैडम जी ले रहीं थीं रिश्वत पहुंच गई लोकायुक्त की टीम
Published on:
13 Dec 2023 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
