23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं बुझी हवस की आग तो ‘शैतान’ बन गया लिव इन पार्टनर, कैंची से कर डाला बड़ा कांड

सेक्स करने से मना किया तो लिव इन पार्टनर ने कर दी हत्या, परिजन बोले हमारे लिए तो 8 साल पहले ही मर चुकी थी..

2 min read
Google source verification
indore.jpg

इंदौर में शनिवार को हुई युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। वारदात के बाद से फरार युवती का लिव इन पार्टनर ही उसका हत्यारा निकला है। जिसे पुलिस ने गुना से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर हवस के भूखे लिव इन पार्टनर ने कैंची मारकर युवती की हत्या की थी और बस से गुना भाग गया था। कॉल डिटेल व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे पकड़ लिया।

सेक्स करने से मना किया तो मार डाला
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रावजी बाजार थाना इलाके की जबरन कॉलोनी में किराए के कमरे में रहने वाली निकिता प्रजापति की हत्या उसके ही लिव इन पार्टनर प्रवीण धाकड़ ने की थी। प्रवीण से निकिता की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। प्रवीण ने ही निकिता को किराए का ये कमरा दिलाया था और कमरा दिलाने के बाद प्रवीण ने सेक्स करने की डिमांड की जब निकिता ने मना किया तो हवस के भेड़िए प्रवीण ने पास ही रखी कैंची से उसकी हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- आधी रात को भाभी के कमरे में पहुंचा देवर, करने लगा ऐसे कपड़े पहनने की डिमांड, जानें फिर क्या हुआ

8 साल पहले पति को छोड़ चुकी थी निकिता
निकिता प्रजापित मूल रूप से सागर की रहने वाली थी जो कई साल से घर से बाहर रह थी । उसकी हत्या के बाद पुलिस ने उसके परिजन को शव लेने के लिए बुलाया था। लेकिन निकिता के परिजन ने ये कहकर शव लेने से इंकार कर दिया था कि 8 साल पहले जब निकिता ने पति को तलाक दिया था और प्रेमी के साथ रहने लगी थी तभी वो उनके लिए मर चुकी थी। पुलिस को जांच के दौरान निकिता के बहुत से युवकों के संपर्क में रहने की बात भी पता चली है।
यह भी पढ़ें- मैडम जी ले रहीं थीं रिश्वत पहुंच गई लोकायुक्त की टीम