scriptNo name in voter list or any updation is to be done in Voter ID get it done in these dates of August | Voter ID में है गड़बड़ी तो ऐसे करें सुधार | Patrika News

Voter ID में है गड़बड़ी तो ऐसे करें सुधार

locationइंदौरPublished: Aug 03, 2023 08:10:40 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

मतदाता सूची में नाम नहीं या Voter ID में कराना है कोई अपडेशन, 12 अगस्त से लगने जा रहे हैं विशेष शिविर।

Voter ID mistake correct like this
Voter ID में है गड़बड़ी तो ऐसे करें सुधार

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार, इंदौर जिले में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन आदि का काम पिछले तीन दिनों से जारी है। इस संबंध में इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि, अपने-अपने मतदाता केंद्रो पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन करें। मतदाता सूची में नाम न होने पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अपना नाम जुड़वाएं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.