इंदौरPublished: Aug 03, 2023 08:10:40 pm
Faiz Mubarak
मतदाता सूची में नाम नहीं या Voter ID में कराना है कोई अपडेशन, 12 अगस्त से लगने जा रहे हैं विशेष शिविर।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार, इंदौर जिले में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन आदि का काम पिछले तीन दिनों से जारी है। इस संबंध में इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि, अपने-अपने मतदाता केंद्रो पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन करें। मतदाता सूची में नाम न होने पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अपना नाम जुड़वाएं।