
इंदौर। कोरोना के इस दौर में भी स्कूल—कालेजों में कई काम चल रहे हैं. छात्र—छात्राओं की परीक्षाओं की तैयारी भी चल रही है. इस बीच प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय होलकर विज्ञान कालेज ने नई पहल की है। अब यहां के विद्यार्थियों के अनेक दस्तावेज हमेशा के लिए सुरक्षित रहेंगे. इसके तहत हार्ड कॉपी अब पोर्टल पर अपलोड होगी.
होलकर कालेज अब विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट को सर्वर में भी रखेगा सुरक्षित-उल्लेखनीय है कि सभी सरकारी और प्राइवेट कालेज विद्यार्थियों से प्राेजेक्ट की हार्ड कापी जमा करवाते रहे हैं। इससे प्रोजेक्ट कई बार खराब हो जाते हैं और कुछ समय बाद इन्हें दोबारा तलाशना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में होलकर कालेज ने प्रोजेक्ट अपलोड करने के लिए अपने पोर्टल पर विशेष विकल्प शुरू किया है. इस पोर्टल पर विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट अपलोड कर सकते हैं।
इससे विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट हार्ड कापी के साथ साफ्ट कापी में भी हमेशा के लिए कालेज के पास सुरक्षित रहेंगे। कालेज में अब विद्यार्थियों द्वारा बनाए जाने वाले इंटर्नशिप, फील्ड वर्क और प्राेजेक्ट रिपोर्ट को सर्वर में रखना शुरू किया जा रहा है। खास बात यह भी है कि विद्यार्थी घर बैठे यह काम कर सकते हैं।
इसके लिए विद्यार्थी को अधिकतम 10 एमबी की फाइल बनानी होगी और इसे अपलोड करना होगा। होलकर विज्ञान कालेज मेनेजमेंट ने प्रोजेक्ट को खराब होने से बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई. इसमें आइटी विभाग के कुछ प्रोफेसर शामिल किए गए. संस्थान में विद्यार्थियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए पोर्टल के सर्वर की क्षमता को परखा गया.
इसके बाद आईटी की इस स्पेशल टीम ने एक माड्यूल तैयार किया. अब इस पोर्टल पर कालेज के सभी विद्यार्थी फाइल अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कालेज आने की भी जरूरत नहीं है, वे घर बैठे ही ये काम कर सकते हैं.
Published on:
31 Jan 2022 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
