
voter card
इंदौर। अब वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद कलेक्ट्रेट, तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। स्पीड पोस्ट के जरिये अब घर तक कार्ड पहुंचाया जाएगा। मोबाइल पर मैसेज भी मिलेगा। उधर, नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम अंतिम दौर में है।
इंदौर में नाम जोड़ने, बदलने सहित 2445 आवेदन व आपत्तियां मिली है। जिनका निराकरण 16 अप्रेल तक करने के बाद सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसी सूची पर चुनाव होने की संभावना है, क्योंकि इसमें 1 जनवरी 2022 तक के के बदलावों को शामिल कर लिया जाएगा। पहले वोटर आइडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की थी । अब चुनाव आयोग ने डाक विभाग को यह जिम्मेदारी दी है। प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचाए जाएंगे। इसका खर्च आयोग ही देगा। आवेदन के बाद ईपिक नंबर जनरेट होने पर कार्ड घर पहुंच जाएगा। इसके लिए सही डिटेल व मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।
ऐसे मिले आवेदन
नगर निगम क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन तथा संशोधन के लिए 830 आवेदन मिले। 8 नगर परिषदों में 474 तथा पंचायतों में 1141 आवेदन मिले हैं। ज्यादा आवेदन नाम जोड़ने के हैं। निगम में 475, परिषदों में 292 व पंचायत क्षेत्रों में 618 नाम हैं। विलोपन व अन्य संशोधन के आवेदन हैं।
आवेदनों का कर रहे निराकरण
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुलचंद्र सिन्हा के अनुसार, जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इंदौर नगर निगम, नगर परिषद तथा पंचायतों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन करने तथा संशोधन के लिए 2445 आवेदन व कुछ आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इनका निराकरण 16 अप्रेल तक किया जाएगा।
Published on:
15 Apr 2022 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
