
Mhow violence: मध्य प्रदेश के डॉ.आंबेडकर नगर (महू) में बीते दिनों हुई पथराव, मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद अब शहर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। बीते 48 घंटों से शांति बनी हुई है। मंगलवार सुबह बाजार खुलते ही बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए निकले। वहीं, पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच शहर की गतिविधियां पटरी पर लौट रही हैं।
मंगलवार को पत्ती बाजार, मोती महल चौक, धान मंडी चौराहा, जामा मस्जिद क्षेत्र, सात रास्ता, बतख मोहल्ला सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने उपद्रव के संबंध में चार नए प्रकरण दर्ज किए हैं। डीआईजी निमिष अग्रवाल के अनुसार, अब तक 8 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 50 नामजद आरोपियों में से 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की मदद से 50 अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
सोमवार शाम बतख मोहल्ला क्षेत्र में कुछ युवकों ने नारेबाजी कर हालात बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से हटाने का प्रयास किया। इसके बावजूद माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले 10 लोगों पर शांति भंग की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस उपद्रव से जुड़े वीडियो और सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रख रही है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वीडियो को मोबाइल नंबर 7587630766 पर भेज सकते हैं। जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
यह भी पढ़े- MP Budget 2025: भोपाल को 100 करोड़ की उम्मीद
शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है। मंगलवार को हाईराइज बिल्डिंगों की छतों से इलाके की निगरानी की गई। पुलिस अब तक 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल चुकी है। इसके अलावा, 6 ड्रोन कैमरों से भी हालात पर नजर रखी जा रही है।
सोमवार रात उपद्रवियों ने प्रताप बाल मंदिर स्कूल और स्ट्रीट फूड के तीन ठेलों को आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता से आग को तुरंत बुझा दिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
प्रशासन ने महू में उपद्रव के दो आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA), 1980 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक हितिका वासल के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर आशीष सिंह ने सोहेल कुरैशी (बतख मोहल्ला) और एजाज खान (बंडा बस्ती) को गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
सोमवार रात करीब 9 बजे जामा मस्जिद क्षेत्र और पत्ती बाजार में दोबारा विवाद की अफवाह फैलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। दुकानदारों ने ताबड़तोड़ शटर गिरा दिए और बाजार खाली हो गया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
डीआईजी निमिष अग्रवाल ने साफ कहा है कि शहर की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Published on:
12 Mar 2025 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
