
इंदौर। किशोरी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर उसके फोटो लगाने के बाद अश्लील कमेंट्स कर परेशान करने लगा । साइबर सेल ने जांच के बाद बीएड छात्र को पकड़ा है। पिछले साल द आइटी एक्ट के मामले में साइब सेल की टीम ने देवेंद्र पिता बैंकुठ प्रसाद निवासी सतना को गिरफ्तार किया। करीब एक साल पहले नाबालिग ने साइबर सेल में शिकायत की थी।
किशोरी ने बताया था कि किसी ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बना ली है। प्रोफाइल में किशोरी का फोटो लगाने के बाद आरोपी उस पर गंदे अश्लील कमेंट्स कर रहा है। दोस्त व परिचितों के बीच बदनामी हुई तो किशोरी को पता चला।
एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि देवेंद्र ने फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। देवेंद्र को पकड़ा तो पता चला कि वह पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएट है और अभी बीएड की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी ने बताया, वह किशोरी को जानता नहीं है। सोशल मीडिया के अकाउंट को उसने चेक किया। किशोरी का फोटो वहां किसी और के साथ दिखा था। इसके बाद किशोरी को परेशान करने के लिए यह हरकत की। आरोपी ने एक अन्य युवती के साथ भी इस तरह की हरकत की थी। उस मामले में भोपाल में भी शिकायत हो चुकी है।
Published on:
26 Nov 2021 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
