20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Navratri प्रसिद्ध माता मंदिर को 10 बजे बंद करने का फरमान, विरोध में उतरे भक्त

इंदौर में नवरात्रि में रात के समय जहां गरबों की धूम मच रही है वहीं अलसुबह से देर रात तक मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है। सबसे अधिक भीड़ बिजासन माता मंदिर और अन्नपूर्णा में देखी जा रही है। दोनों मंदिरों में अलसुबह से माता के जयकारे गूंज रहे हैं और देर रात तक लाइन में लगकर हजारों लोग दर्शन कर रहे हैं। इस बीच बिजासन माता मंदिर को रात 10 बजे बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया। भक्तों के जोरदार विरोध के बाद यह फैसला वापस ले लिया गया।

2 min read
Google source verification
bijasan.png

सबसे अधिक भीड़ बिजासन माता मंदिर और अन्नपूर्णा में

इंदौर में नवरात्रि में रात के समय जहां गरबों की धूम मच रही है वहीं अलसुबह से देर रात तक मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है। सबसे अधिक भीड़ बिजासन माता मंदिर और अन्नपूर्णा में देखी जा रही है। दोनों मंदिरों में अलसुबह से माता के जयकारे गूंज रहे हैं और देर रात तक लाइन में लगकर हजारों लोग दर्शन कर रहे हैं। इस बीच बिजासन माता मंदिर को रात 10 बजे बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया। भक्तों के जोरदार विरोध के बाद यह फैसला वापस ले लिया गया।

नवरात्रि में श्रीश्रीविद्याधाम पर सग्रहमख शहस्त्र चंडी महायज्ञ हो रहा है। यहां रोज सुबह 7 बजे से वेदपाठ, शाम 6 बजे से ललिता सहस्त्र नामावली से सामूहिक लक्ष्यार्चन, शाम साढ़े सात बजे महाआरती और ललिता सहस्त्र नामावली से सामूहिक लक्ष्यार्चन आराधना होगी।

इधर नवरात्र में बिजासन मंदिर को आचार संहिता का हवाला देकर अफसरों ने रात 10 बजे बंद करने का फरमान जारी किया। अफसरों ने मंदिर के पुजारियों से मंदिर पर इस संबंध में बोर्ड भी लगवा दिया। यह बात सामने आते ही माता के भक्त भड़क उठे और इस निर्णय का विरोध किया।

भक्तों के जोरदार विरोध के बाद अफसरों ने ही खुद बोर्ड हटवा दिया। इतना ही नहीं, इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पुजारियों का आपस में विवाद है। पुजारी रतन वन ने बताया कि अफसरों ने ही कपाट बंद करने के निर्देश देकर बोर्ड लगवाया था।

बिजासन मंदिर प्रबंधन ने इस संबंध में कहा कि मंदिर नवरात्र के दौरान सदैव खुला है। कुछ लोगों द्वारा आचार संहिता के नियमों का गलत हवाला देकर रात 10 बजे मंदिर बंद करने के बारे में बोर्ड लगा दिया था जो हटाया दिया गया है।

नवरात्रि में शहर में रात के समय गरबों की धूम मच रही है। माता मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी है और अनुष्ठान का दौर भी शुरू हो चुका है। जगह जगह फलाहारी खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: mp assembly election 2023 कांग्रेस से एक्टर विक्रम मस्ताल करेंगे शिवराज से मुकाबला