
जामनगर से आई ऑक्सीजन की पहली खैप, स्वागत करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष और नेता
इंदौर/ प्रशासन और शहरवासियों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार रात 10.30 बजे जामनगर से इंदौर 30 टन ऑक्सीजन की पहली खैप लेकर टैंकर पहुंचा। लगभग पूरा शहर इसके इंतजार में था। अब रोजाना इस तरह से ऑक्सीजन टैंकर जामनगर से आते रहेंगे। शहर में पहले ऑक्सीजन टैंकर आने की खुशी में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने चंदन नगर में इस पहले टैंकर का स्वागत किया।
चंदन नगर में ऑक्सीन के पहले टैंकर का स्वागत करने पहुंचे भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे
भाजपा विधायक ने ट्वीट जताया इनका आभार
इस संबंध में करीब 48 घंटों पहले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा था कि, रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने इंदौर के लिए अलग से ऑक्सीजन देने पर सेहमति दे दी है। इसके बाद शनिवार रात जामनगर से ऑक्सीजन टैंकर इंदौर पहुंच गया। इपर कैलाशविजयवर्गीय के बेट और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि, खुशखबरी...इंदौर को मिली सांसे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से रिलायंस के जामनगर प्लांट से ऑक्सीजन का टैंकर इंदौर पहुंचा। शहर में ऑक्सीजन की किल्लत होगी खत्म, कल से नियमित रूप से ऑक्सीजन के टैंकर आने लगेंगे।
रोजाना 100 टन ऑक्सीजन आएगी इंदौर
बता दें कि, अब रोजाना जामनगर से लगभग 100 टन ऑक्सीजन इंदौर आएगी। पहले टैंकर में 30 टन ऑक्सीजन बताई गई। इसके पहले 90 टन ऑक्सीजन भिलाई स्टील प्लांट से मध्य प्रदेश को दी गई है। इस ऑक्सीजन का इस्तेमाल इंदौर समेत संभाग के 9 जिलों के अस्पतालों में जरूरत के अनुरूप किया जाएगा। बता दें कि, ऑक्सीजन के इंदौर पहुंचने से पहले कलेक्टर मनीष सिंह ने भी इस संबंध में जानकारी दी थी।
ऑक्सीजन टैंकर का जायजा लेने एक साथ पहुंचे कलेक्टर मनीष सिंह और मंत्री तुलसी सिलावट
शहर में रोजाना ऑक्सीजन की खपत
आपको बता दें कि, इन दिनों इंदौर में रोजाना 72 से 75 टन ऑक्सीजन की आवश्यक्ता पड़ रही है। हालांकि, कुछ दिन पहले तक ये खपत 90 टन तक जा पहुंची थी। प्रशासन ने ऑक्सीजन का ऑडिट शुरू करवाया और अस्पतालों में फिजूल खर्च होने वाली ऑक्सीजन को रोका, जिसके बाद से व्यवस्थित ढंग से हर अस्पताल को वितरित होने के बाद शहर में अधिकत 75 टन ऑक्सीजन की खपत हो रही है।
DAMOH: जनता में आक्रोश, उपचुनाव का किया बहिष्कार - video
Published on:
18 Apr 2021 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
