30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी कपल शारजाह से उड़ा और दिल्ली की जगह पहुंच गया इंदौर,जानिए आगे क्या..

Pakistani Couple: पाकिस्तानी जोड़े ने शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ी थी और उन्हें दिल्ली पहुंचना था लेकिन वो इंदौर एयरपोर्ट पहुंच गए..वीजा चैकिंग में पकड़ाए..।

less than 1 minute read
Google source verification
indore airport

Pakistani Couple: शारजाह से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट से एक पाकिस्तानी कपल दिल्ली की जगह इंदौर एयरपोर्ट पहुंच गया। इंदौर एयरपोर्ट पर जब अधिकारियों ने उनका वीजा चैक किया तो इस बात का पता चला। वीजा नियमों का उल्लंघन होने के कारण इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस कपल को इंदौर एयरपोर्ट पर रोक दिया है और उसे वापस फ्लाइट से शारजाह भेजा जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पाकिस्तानी कपल को एयरपोर्ट पर ही ठहराया है और उन्हें बाहर जाने की परमिशन नहीं दी है।

इंदौर एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक- एक पाकिस्तानी कपल मंगलवार रात को एयर इंडिया की फ्लाइट से शारजाह से इंदौर पहुंचा। उनके वीजा के अनुसार वे केवल दिल्ली एयरपोर्ट से ही भारत में प्रवेश कर सकते हैं। इस कपल को गुरुवार देर रात एयर इंडिया एक्सप्रेस की अगली फ्लाइट से शारजाह वापस भेजा जाएगा। बताया गया है पाकिस्तानी कपल की यूएई के लिए वापसी भी दिल्ली एयरपोर्ट से ही होनी थी।


यह भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सात फेरों में पांच पत्नियां ! काम का बहाना कर ऐसे करता था मैनेज..


ये पहली बार नहीं जब शारजाह और दुबई से आने वाले यात्रियों को इंदौर एयरपोर्ट पर रोका गया है। इससे पहले भी इंदौर एयरपोर्ट से यात्रियों को वापस भेजा जा चुका है, पहले आए यात्री ई-वीजा पर इंदौर आ गए थे जबकि तब इंदौर एयरपोर्ट पर ई-वीजा मान्य नहीं होता था।

यह भी पढ़ें- 'हनीमून' पर हत्या कर किले में फेंकी लाश, 2 महीने पहले हुई थी शादी

Story Loader