30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीज को जीवनरक्षक की जगह लगाया जाता था नकली इंजेक्शन, मौत के बाद बचा रेमडेसिविर करते थे दूसरे को ब्लैक

मानवता के सबसे बड़े दुश्मन हैं ये लोग।  

3 min read
Google source verification
News

मरीज को जीवनरक्षक की जगह लगाया जाता था नकली इंजेक्शन, मौत के बाद बचा रेमडेसिविर करते थे दूसरे को ब्लैक

इंदौर/ मध्य प्रदेश में सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद कोरोना के जीवनरक्षक इंजेक्शन और दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले दो गुटों के 12 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरोपी, इस शर्मसार कर देने वाले कृत्य को मात्र चंद रुपयों की लालच में सोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे। दरअसल, एक गैंग अस्पतालों में मरीज की मौत के बाद बचे हुए रेमडेसिविर ब्लैक कर रही थी। में बेच रही थी तो दूसरी गैंग नकली रेमडेसिविर अपनों की जान बचाने की जद्दोजहद में लगे जरूरतमंदों को खपा देती थी। सभी आरोपियों उन्हें अलॉट किये जाने वाले के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेज दिया है।

पढ़ें ये खास खबर- इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान टीम इंडिया के लिये सिलेक्ट, पांच सीरीज के टेस्ट खेलने जाएंगे इंग्लैंड


1200 इंजेक्शन खपा चुके हैं बाजार में

आपको बता दें कि, इंदौर के विजय नगर पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की एक गैंग गुजरात के सूरत में नकली दवाएं बनाने वाले गिरोह से जुड़ी हुई हैं। इस गिरोह से पूछताछ के बाद गुजरात के कारोबारी सुनील मिश्रा को भी विजय नगर पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला है कि, मिश्रा अपने फार्म हाउस पर नकली इंजेक्शन तैयार करवाता था। करीब 1200 इंजेक्शन व दवाओं के कुछ बॉक्स इसने इंदौर व जबलपुर में अपनी गैंग के बदमाशों को दिए थे। इसमें से एक हजार इंजेक्शन इंदौर में गैंग के सदस्य धीरज (26) पिता तरुण साजनानी और दिनेश (28) बंसीलाल चौधरी निवासी अनुराग नगर को खपाता था। इन्हें पहले ही दबोचा जा चुका है। इनकी निशानदेही पर सुनील मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से मां की मौत का लिया सदमा : भाई और पत्नी से फोन पर कहा- 'मैं भी जा रहा हूं' और लगा ली फांसी

ऐसे दिया करते थे वारदात को अंजाम

एसपी पूर्व आशुतोष बागरी के मुताबिक, शहर में पकड़ी गई दूसरी गैंग इंदौर में एसएनजी हाॅस्पिटल से जुड़ी है। आरोपी रेमडेसिविर व टॉसीलिजुमैब (टॉसी) इंजेक्शन 35 से 40 हजार रुपये में सोशल मीडिया के जरिए जरूरतमंदों को बेचा करता था। 6 मई की रात दो आरोपी आनंद (27) पिता अशोक झा निवासी गंगुला थाना बनी पट्टी बिहारी और महेश (41) पिता बसंत लाल चौहान निवासी नर्मदा कॉलोनी जबलपुर को 2 रेमडेसिविर के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी आनंद झा एसएनजी अस्पताल में हाउस कीपर है।


इस तरह की जाती थी सप्लाई

महेश खुद को डॉक्टर बताता है, जो मौजूदा समय में नेनोसिटी लसूड़िया का निवासी है।इन्हें टीम ने रोबोट चौराहे के पास 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। दोनों ने कबूला कि ये इंजेक्शन ब्लैक में मेदांता, भंडारी और अपोलो हॉस्पिटल के मरीज के परिजन को बेचने जा रहे थे। 30 अप्रैल 2021 को विजय नगर पुलिस टीम ने आरोपी धीरज (26) पिता तरुण साजनानी निवासी स्कीम 114 व दिनेश (28) पिता बंसीलाल चौधरी निवासी अनुराग नगर को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में आरोपी प्रवीण, असीम भाले इंजेक्शन उपलब्ध करवा रहे थे। इसमें प्रवीण और असीम को भी सहआरोपी बनाकर गिरफ्तार किया तो पता चला इन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन सूरत में स्थित नकली दवा फैक्टरी से दिए जा रहे थे। इसमें फैक्टरी संचालक सुनील पिता रावेंद्र मिश्रा तैयार करवाकर उपलब्ध करवा रहा था।

Story Loader