17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Loksabha 2024 News- पीएम मोदी के सवाल से घबरा गए भाजपाई, उधर रो पड़ीं भाजपा नेता

MP Loksabha 2024 News- एमपी के दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी अचानक पहुंचे बूथ, अध्यक्ष से एक सवाल पूछते ही वहां मौजूद भाजपाइयों ने तुरंत दिया जवाब, वहीं भाजपा नेता की आंखों में आ गए आंसू, पढ़ें पूरी खबर

2 min read
Google source verification
mp loksabha 2024 news

सांवेर के निपानिया मंडल की वंदना सिंह पीएम मोदी को देख भावुक होकर रो पड़ीं।

MP Loksabha 2024 News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदौर आए जिनकी एयरपोर्ट पर आगवानी बुथ अध्यक्ष व महामंत्री ने की। उस दौरान मोदी ने पूछ लिया कि मैंने सूना है वोटिंग कम होगी इंदौर में, ये सुनते ही कार्यकर्ताओं ने तपाक से जवाब दे दिया कि नहीं पूरा संगठन लगा हुआ है। हम अच्छी वोटिंग कराएंगे और लाखों वोटों से जीतेंगे।

धार और खरगोन की सभा को संबोधित करने के लिए मोदी मंगलवार को इंदौर आए थे। नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे की पहल पर पहली बार आम कार्यकर्ता यानी बूथ के अध्यक्ष व महामंत्री को आगवानी का मौका मिला, जबकि हर बार सांसद, मंत्री व विधायक उनका स्वागत करने जाते थे। आते ही मोदी ने सभी से नाम और बूथ नंबर पूछा।

विधानसभा पांच के बूथ नंबर 154 के अध्यक्ष रवि सुमन ने बताया कि परिचय लेने के बाद में मोदी ने पूछ लिया कि मैंने सूना है, इंदौर में वोटिंग कम होगी। ये सुनते ही कार्यकर्ताओं ने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है। संगठन पूरी ताकत से लगा है हम आठ लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने पूछ लिया कि ये कैसे होगा? कार्यकर्ताओं का कहना था कि मतदाताओं को वोट देने के लिए हम प्रेरित करेंगे। ये सूनते ही मोदी मुस्कुराए और बोले कि अच्छी मेहनत करो।

भावुक हुई भाजपा नेत्री

मोदी की आगवानी करने वालों की फेहरिस्त में महिला नेत्रियां भी थी। सांवेर के निपानिया मंडल की वंदना सिंह के पास जब मोदी पहुंचे तो वह भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू आ गए। इस पर मोदी ने सिर पर हार रखकर उन्हें शांत कराया। सिंह बोली कि हमने कभी नीहं सोचा था कि आपसे मिलने का मौका मिलेंगा।

लौटते समय बोले राम-राम

खरगोन की सभा से लौटकर इंदौर आए मोदी का स्वागत करने के लिए लोकसभा संयोजक रवि रावलिया व सहसंयोजक गोपाल गोयल के साथ बूथ के अध्यक्ष व महामंत्री पहुंचे थे। एक एक से उन्होंने नाम व पद पूछा। फ्लाईट में चढऩे से पहले मोदी बोले कि सभी को राम-राम। ये सूनकर सभी ने एक साथ राम-राम कर उन्हें विदा किया।