
सांवेर के निपानिया मंडल की वंदना सिंह पीएम मोदी को देख भावुक होकर रो पड़ीं।
MP Loksabha 2024 News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदौर आए जिनकी एयरपोर्ट पर आगवानी बुथ अध्यक्ष व महामंत्री ने की। उस दौरान मोदी ने पूछ लिया कि मैंने सूना है वोटिंग कम होगी इंदौर में, ये सुनते ही कार्यकर्ताओं ने तपाक से जवाब दे दिया कि नहीं पूरा संगठन लगा हुआ है। हम अच्छी वोटिंग कराएंगे और लाखों वोटों से जीतेंगे।
धार और खरगोन की सभा को संबोधित करने के लिए मोदी मंगलवार को इंदौर आए थे। नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे की पहल पर पहली बार आम कार्यकर्ता यानी बूथ के अध्यक्ष व महामंत्री को आगवानी का मौका मिला, जबकि हर बार सांसद, मंत्री व विधायक उनका स्वागत करने जाते थे। आते ही मोदी ने सभी से नाम और बूथ नंबर पूछा।
विधानसभा पांच के बूथ नंबर 154 के अध्यक्ष रवि सुमन ने बताया कि परिचय लेने के बाद में मोदी ने पूछ लिया कि मैंने सूना है, इंदौर में वोटिंग कम होगी। ये सुनते ही कार्यकर्ताओं ने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है। संगठन पूरी ताकत से लगा है हम आठ लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने पूछ लिया कि ये कैसे होगा? कार्यकर्ताओं का कहना था कि मतदाताओं को वोट देने के लिए हम प्रेरित करेंगे। ये सूनते ही मोदी मुस्कुराए और बोले कि अच्छी मेहनत करो।
मोदी की आगवानी करने वालों की फेहरिस्त में महिला नेत्रियां भी थी। सांवेर के निपानिया मंडल की वंदना सिंह के पास जब मोदी पहुंचे तो वह भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू आ गए। इस पर मोदी ने सिर पर हार रखकर उन्हें शांत कराया। सिंह बोली कि हमने कभी नीहं सोचा था कि आपसे मिलने का मौका मिलेंगा।
खरगोन की सभा से लौटकर इंदौर आए मोदी का स्वागत करने के लिए लोकसभा संयोजक रवि रावलिया व सहसंयोजक गोपाल गोयल के साथ बूथ के अध्यक्ष व महामंत्री पहुंचे थे। एक एक से उन्होंने नाम व पद पूछा। फ्लाईट में चढऩे से पहले मोदी बोले कि सभी को राम-राम। ये सूनकर सभी ने एक साथ राम-राम कर उन्हें विदा किया।
Updated on:
08 May 2024 07:58 am
Published on:
08 May 2024 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
