
इंदौर. मंगलवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में कमिश्नर की जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया जो हैरान कर देने वाला है। एक युवक ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है कि उसका मकान मालिक उसे परेशान कर रहा है और मकान खाली करने के साथ ही मार-काट करने की धमकी दे रहा है। मकान मालिक के किराएदार को परेशान करने की वजह युवक ने घर में लगी पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को बताया है। युवक का कहना है कि मकान मालिक कहता है कि या तो तस्वीर को घर से हटा दो या फिर मकान खाली कर दो वरना मार-काट कर देगा।
पीएम मोदी की तस्वीर लगाने से भड़का मकान मालिक
जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे युवक का नाम मोहम्मद यूसुफ है। जो कि शहर के पीरगली इलाके में एक मकान में किराए से रहता है। मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि वो मकान में बीते 35 साल से किराए पर रह रहा है। वो पीएम नरेन्द्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित है और इसलिए उसने अपने घर में पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाई है लेकिन ये बात उसके मकान मालिक शरीफ मंसूरी, याकिब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी को पसंद नहीं हैं। पीएम की फोटो लगाने पर तीनों उसे घर खाली करने की धमकी दे रहे हैं उनका कहना है कि या तो तस्वीर हटाओ या फिर घर खाली करो। इतना ही तीनों ने तस्वीर न हटाने पर मार-काट करने की भी धमकी दी है।
'पीएम से प्रभावित होकर लगाई तस्वीर'
फरियादी युवक मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि वो पीएम मोदी की विचारधारा से काफी प्रभावित है और उनके लेख भी पढ़ता है। संघ की गतिविधियों में भी शामिल होता है और यही सब बातें उसके मकान मालिकों को पसंद नहीं है। फरियादी की शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। युवक घर में अपने माता-पिता, भाई व दो बच्चों के साथ रहता है और रेडीमेड का काम करता है।
Published on:
29 Mar 2022 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
