19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में पीएम मोदी की तस्वीर देख भड़का मकान मालिक, दे रहा धमकियां, जानिए पूरा मामला

पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने की शिकायत..बोला- मैं पीएम की विचारधारा से प्रभावित हूं...

2 min read
Google source verification
pm_modi.jpg

इंदौर. मंगलवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में कमिश्नर की जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया जो हैरान कर देने वाला है। एक युवक ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है कि उसका मकान मालिक उसे परेशान कर रहा है और मकान खाली करने के साथ ही मार-काट करने की धमकी दे रहा है। मकान मालिक के किराएदार को परेशान करने की वजह युवक ने घर में लगी पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को बताया है। युवक का कहना है कि मकान मालिक कहता है कि या तो तस्वीर को घर से हटा दो या फिर मकान खाली कर दो वरना मार-काट कर देगा।

पीएम मोदी की तस्वीर लगाने से भड़का मकान मालिक
जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे युवक का नाम मोहम्मद यूसुफ है। जो कि शहर के पीरगली इलाके में एक मकान में किराए से रहता है। मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि वो मकान में बीते 35 साल से किराए पर रह रहा है। वो पीएम नरेन्द्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित है और इसलिए उसने अपने घर में पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाई है लेकिन ये बात उसके मकान मालिक शरीफ मंसूरी, याकिब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी को पसंद नहीं हैं। पीएम की फोटो लगाने पर तीनों उसे घर खाली करने की धमकी दे रहे हैं उनका कहना है कि या तो तस्वीर हटाओ या फिर घर खाली करो। इतना ही तीनों ने तस्वीर न हटाने पर मार-काट करने की भी धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 से जुड़ी बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात

'पीएम से प्रभावित होकर लगाई तस्वीर'
फरियादी युवक मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि वो पीएम मोदी की विचारधारा से काफी प्रभावित है और उनके लेख भी पढ़ता है। संघ की गतिविधियों में भी शामिल होता है और यही सब बातें उसके मकान मालिकों को पसंद नहीं है। फरियादी की शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। युवक घर में अपने माता-पिता, भाई व दो बच्चों के साथ रहता है और रेडीमेड का काम करता है।

यह भी पढ़ें- बेटी के इंतजार में बेबस पिता, 20 दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठा