25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया की यात्रा से भाजपा के वरिष्ठ नेता को धक्के देकर निकाला, कांग्रेस बोली- वफादारी धक्के खा रही

जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ पुलिस की धक्कामुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ...  

2 min read
Google source verification
jyotiraditya_scindhiya.jpg

,,

इंदौर. इंदौर में गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्के मारकर कार्यक्रम के दौरान खदेड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी इसे लेकर तंज कसा है। बता दें कि गोविंद मालू मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष हैं और उनकी गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है।

सिंधिया की यात्रा से बीजेपी के नेता को धक्के मारकर निकाला
पुलिसकर्मियों से बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू की झड़प का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि वो गुरुवार को सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान का है। इंदौर में बीजेपी कार्यालय जीपीओ से जिस वक्त केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा निकल रही थी उसी बीच ये घटना हुई। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी किस तरह से गोविंद मालू को हाथ पकड़कर धक्का देकर खदेड़ रहे हैं इस दौरान मालू की उनकी साथ बहस भी होती दिख रही है। बता दें कि गोविंद मालू बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें संगठन में समन्वयक के तौर पर माना जाता है ऐसे में बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना भी लगभग तय नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसा क्या बोला कि मंच छोड़कर चले गए आकाश विजयवर्गीय

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
वहीं गोविंद मालू के साथ हुई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने एक बार ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की तरफ से ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि इंदौर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दुर्व्यवहार, पुलिस ने धक्का देकर बाहर खदेड़ा। गद्दारी पूजी जा रही है,
वफ़ादारी धक्के खा रही है।

ये भी पढ़ें-सिंधिया का शायराना अंदाज, ट्विटर पर लिखा- कुछ बात है कि मिटती नहीं हस्ती हमारी...