
प्रवासी सम्मलेन और ग्लोबन इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों में लीपापोती, चंद सैकंडों में सूखा घास किया हरा-भरा, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मलेन और ग्लोबन इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोर - शोर के साथ पूरी कर ली गई तो वहीं, शहर में मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में धूमधाम से चल रही तैयारियों के बीच प्रशासन की लीपापोती का भी एक मामला सामने आया है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नगर निगम का एक कर्मचारी सुखी घास को हरे रंग का छिड़काव कर हराभरा करता दिखाई दे रहा है। खास बात ये कि, इन दोनों आयोजनों के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर लंबे समय से शहर की साज सज्जा की जा रही है। वहीं, दूसरी तरह इस तरह की लीपापोती शहर की छवि ख़राब करने में कसर नहीं छोड़ रही है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को दिखाकर चर्चा हो रही है कि, अब ये रंग प्रवासियों को इंदौर की सुंदरता दिखाने के लिए किया गया है या इंदौर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी को दिखाने के लिए किया गया फिर गांस पर पानी छिड़काव में लापरवाही या घोटाले के चलते घांस सूख गई, जिसे ढांकरने के लिए उसपर हरे रंग का स्प्रे किया जा रहा है।
शहर की छवि बिगाड़ रहा है वीडियो
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मलेन में करीब 3 हजार से अधिक प्रवासी मेहमान शामिल होने आने लगे हैं। इतना ही नहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए भी 400 से ज्यादा उद्योगपति इंदौर आ रहे हैं।ऐसे में इंदौर में जगह - जगह सजावट करने के साथ पोस्टर्स लगाए जा रहे है और दीवारों पर कला का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच ये वीडियो आना इंदौर की छवि बिगाड़ने का कार्य कर रहा है। हर कोई इंदौर की खिल्ली उड़ाते हुए प्रशासन पर तंज कसने से नहीं चूक रहा है।
कांग्रेस ने किया ट्वीट
इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के यूथ प्रेसिंडेट डॉ विक्रांत भूरिया ने भी वायरल हो रहे वीडियो को शेयर किया है। साथ ही, उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, 'इंदौर की रेडीमेड हरियाली, प्रवासी भारतीय सम्मलेन के लिए और कितना मेकअप लगेगा ! वाह मोदी शिवराजी वाह।' उन्होंने आगे लिखा कि, 'भ्रष्टाचार की जगह पानी सही में दिया होता तो इसकी जरूरत नहीं पड़ती।'
Updated on:
09 Jan 2023 03:26 pm
Published on:
07 Jan 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
