1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की नकल करने से मिली मौत, दूध ने छीन ली जिंदगी

खौलता दूध सांस नली में पहुंचा...तीन दिन के इलाज के बाद अस्पताल में बच्चे की मौत...

2 min read
Google source verification
indore_1.jpg

इंदौर. मां की नकल करते हुए उफनते दूध को बैठाने के लिए 6 साल के बच्चे द्वारा की गई हरकत उसके लिए जानलेवा हो गई। मामला इंदौर का है जहां खौलते दूध को बैठाने के लिए बच्चे ने पाइप से दूध में फूंक मारी लेकिन दूध में पाइप के डूबे होने के कारण सांस लेते वक्त खौलता दूध बच्चे के अंदर चला गया। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां तीन दिन तक चले इलाज के बाद बच्चे की मौत हो गई।

मां की नकल करने से मिली मौत
घटना इंदौर शहर के लसूड़िया इलाके के फीनिक्स टाउनशिप की है जहां रहने वाले रामजी प्रसाद के 6 वर्षीय बेटे संजीव की अरबिंदो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे संजीव को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजन के मुताबिक 23 नवंबर को घर पर रामजी की पत्नी रंजू देवी, बेटा संजीव व बेटी स्वीटी थे। शाम के वक्त पत्नी रंजू ने दूध उबलने के लिए गैस पर रखा और अपने काम में लग गईं। इसी दौरान दूध उफनने लगा तो बेटे संजीव ने पटिया लगाकर पाइप से दूध में फूंक मारी जिससे दूध तो बैठ गया लेकिन जैसे ही संजीव ने सांस अंदर ली तो पाइप के सहारे खौलता दूध उसके अंदर चला गया जिससे उससे अंदरुनी अंग बुरी तरह झुलस गए थे।

ये भी पढ़ें- हाथ हिलाकर पिता को कहा आखिरी अलविदा..तीसरी मंजिल से गिरा मासूम

तीन दिन बाद अस्पताल में मौत
संजीव की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अरबिंदो अस्पताल पहुंचे। जहां तीन दिन तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद संजीव जिंदगी की जंग हार गया। बताया जा रहा है कि गर्म दूध सांस नली में जाने के कारण बच्चे के अंदरुनी अंग जल गए थे। जिसके कारण तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर्स उसे बचा नहीं पाए।


देखें वीडियो- खड़े ट्रक से टकराई दूल्हा-दुल्हन की कार