
Sonam Raghuvanshi charged with murder of husband Raja। फोटो- पत्रिका
SONAM RAGHUVANSHI- शिलांग हनीमून कपल मामले में पुलिस को तब अहम कामयाबी मिली जब गहनों से भरा सोनम का बैग बरामद कर लिया गया। ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच में जुटी शिलांग पुलिस की एसआईटी टीम को शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल में यह बैग मिला था। सोमवार को सोनम के गहनों की शिनाख्त के लिए राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को क्राइम ब्रांच थाने बुलाया गया। बताया जा रहा है कि बैग में पुलिस को दो मंगलसूत्र मिले हैं। इससे सोनम रघुवंशी की मंशा पर फिर सवाल उठने लगे हैं।
शिलांग पुलिस ने शिलोम जेम्स के ससुराल से सोनम का लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त किए। अहम सबूत के रूप में उसके गहने भी बैग में मिले। राजा के परिजनों ने शादी में करीब 15-16 लाख रुपए के गहने चढ़ाने की बात कही थी। जेवरों की शिनाख्त के लिए राजा रघुवंशी के भाई विपिन को बुलाया गया था।
बाद में विपिन ने बताया कि शिलांग पुलिस ने बैग में मिले गहने अभी दिखाए नहीं हैं। पुलिस ने शादी में चढ़ाए गहनों की जानकारी के लिए बुलाया था। मैंने गहनों की फोटो शिलांग पुलिस को दी है। हमने शादी में करीब 15-16 लाख रुपए के जेवर चढ़ाए थे जिसमें मिनी मंगलसूत्र, 6 अंगूठी, हार, रानी हार, कंगन, मांग टीका, चेन आदि गहने थे।
इधर इंदौर पुलिस सूत्रों ने बताया कि रतलाम से बैग से जो जेवरात बरामद हुए हैं उनमें दो मंगलसूत्र मिले हैं। एक की बजाय दो मंगलसूत्र मिलने के बाद चर्चा का दौर चल निकला है। इसी के साथ सोनम की मंशा पर फिर सवाल उठ रहे हैं। यक्ष प्रश्न यह है कि एक मंगलसूत्र तो पति राजा की निशानी थी लेकिन दूसरा मंगलसूत्र उसके बैग में कैसे आया!
इस बीच विपिन रघुवंशी ने शिलांग पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि एसआइटी बहुत अच्छे से ये केस सुलझा रही है। सोनम के भाई गोविंद से पूछताछ के संबंध में उन्होंने कहा कि यह बात पुलिस ही तय करेगी।
Published on:
30 Jun 2025 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
