7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस आश्रम से गिरफ्तार हुआ था वहीं वापस पहुंचा आसाराम बापू, सामने आई वजह

Rape Convict Asaram Bapu out on Parole: 14 जनवरी को राजस्थान हाई कोर्ट से पैरोल पर बाहर आने के बाद आसाराम बापू को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित अपने आश्रम लाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Feb 19, 2025

Rape Convict Asaram Bapu out on Parole reached indore mp

Rape Convict Asaram Bapu out on Parole: राजस्थान हाईकोर्ट से पैरोल पर छूटने के बाद बलात्कार मामले में दोषी आसाराम बापू बुधवार को मध्य प्रदेश पहुंचा। वह इंदौर स्थित अपने आश्रम में पंहुचा जिसके बाद दोपहर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रुटीन चेकअप के लिए गया। आसाराम को कार से उतारकर उसके अनुयायी व्हीलचेयर पर बैठाकर मीटिंग हॉल में डॉक्टर के पास लेकर गए।

अस्पताल में नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, एंडोक्राइन डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने आसाराम का रुटीन चेकअप किया। डॉक्टर के अनुसार, कुछ जांच हुई है, जिसके रिपोर्ट के आधार पर इलाज निर्धारित किया जाएगा। अस्पताल में आसाराम ने अपनी उम्र 85 साल बताई है। चेकअप के बाद आसाराम को वहां से निकालकर सुरक्षा के बीच कार वापस ले गए।

यह भी पढ़े- एमपी के पूर्व मंत्री का मुंह काला करने पर 100 रुपए इनाम, जानें वजह

गोधरा के रास्ते लाया गया इंदौर

दुष्कर्म के मामले में दोषी आसाराम बापू को इलाज के लिए पैरोल पर छोड़ा गया है। आसाराम को मंगलवार रात 10 बजे इंदौर के अपने आश्रम पर पहुंचा। यह वहीँ, आश्रम है जहां से उसे 12 साल पहले गिरफ्तार किया गया था। सड़क मार्ग से आने के दौरान आसाराम के साथ उसके अनुयायियों का काफिला भी था। मिली जानकारी के अनुसार, आसाराम को गोधरा के रास्ते इंदौर लाया गया था। बता दें कि, साल 2013 में आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था और उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। अब राजस्थान हाई कोर्ट ने 14 जनवरी को उसे अंतरिम जमानत दी है, ताकि वह अपना इलाज करा सके।