24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी राशन दुकान पर अगर नहीं मिले बायोमैट्रिक से राशन तो न लें टेंशन, शुरू हुई नई व्यवस्था

जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार के अनुसार, राशन वितरण के लिए शासन की ओर से नई सुविधा शुरू की गई है। नई व्यवस्था हितग्राहियों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

2 min read
Google source verification
News

सरकारी राशन दुकान पर अगर नहीं मिले बायोमैट्रिक से राशन तो न लें टेंशन, शुरू हुई नई व्यवस्था

इंदौर.मध्य प्रदेश में मौजूदा नियमों के अनुसार, सरकारी दुकान से हितग्राहियों को बायोमेट्रिक व्यवस्था के तहत राशन वितरित किया जाता है। लेकिन, बीते कुछ दिनों से कई राशन दुकानों में कुछ कारणों के चलते फिंगरप्रिंट मैच न होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शासन की ओर से हितग्राहियों के लिए नई सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के तहत पात्र लोग अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर राशन प्राप्त कर सकते हैं।


बायोमैट्रिक में आ रही थी ये समस्या

दरअसल राशन दुकानों पर अब उन लोगों को शासन की तरफ से सुविधा दी जाएगी, जिनका बायोमैट्रिक अकसर दिक्कत कर रहा है। ऐसे लोग अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी नंबर से भी राशन ले सकते हैं। जिसका फायदा राशन लेने वाले लोगों को मिलना शुरू हो गया है। बायोमैट्रिक फेल होने पर हितग्राही को राशन नहीं मिल पाता है। ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस नई सुविधा की शुरुआत से लोगों को लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- दो उम्मीदवारों की मौत के बाद टला पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट, इस तारीख के बाद होगी शुरुआत


मोबाइल नंबर को डाटाबेस में करना होगा अपडेट

स संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि, शासन स्तर से नई सुविधा शुरू कर दी गई है। ये सुविधा लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। हितग्राही अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक कराकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मोबाइल नंबर को संबंधित व्यक्ति राशन के डेटाबेस में अपडेट करा लें। अगर संबंधित व्यक्ति का बायोमैट्रिक सक्सेस नहीं होता तो उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। उस ओटीपी नंबर को राशन दुकानदार को बताने के बाद अप्रूव होने पर संबंधित व्यक्ति को राशन दे दिया जाता है।

सांभर ने बाइक सवार पर लगाई छलांग, देखें वीडियो