25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 624 करोड़ में चौड़ी होगी दो बड़े शहरों को जोड़नेवाली सड़क, शुरु हो गया काम

indore ujjain six lane एमपी के दो बड़े शहरों को जोड़नेवाली सड़क को चौड़ा किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
indore ujjain six lane

indore ujjain six lane

indore ujjain six lane एमपी के दो बड़े शहरों को जोड़नेवाली सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। 624 करोड़ की लागत का यह काम शुरु भी हो गया है। यह सिक्सलेन रोड दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी। प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर से धर्मनगरी उज्जैन indore ujjain six lane के बीच यह सिक्स लेन सड़क बनाई जा रही है। रोड निर्माण में तीन हजार पेड़ बाधक बना रहे हैं जिन्हें हटाया जाएगा। इन सभी पेड़ों को ट्रांसप्लांट किए जाएगा।

इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन indore ujjain six lane सड़क का काम तेजी से चल रहा है। उज्जैन से इंदौर तक कई हिस्सों में सड़क का बेस बन गया है। सिंहस्थ को देखते हुए 623.95 करोड़ में 44.6 किमी लंबी सिक्स लेन का निर्माण एमपीआरडीसी कर रहा है। इस निर्माण में बाधक तीन हजार पेड़ों को ट्रांसप्लांट और काटने की अनुमति मिल गई है।

यह भी पढ़ें:एमपी के नेता प्रतिपक्ष पर महिलाओं का शोषण करने के आरोप, पत्नी ने भी खोला मोर्चा, प्रदेशाध्यक्ष ने किया ट्वीट

यह भी पढ़ें:एमपी में सरकारी अमले को बड़ी सौगात, फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 अक्टूबर 2024 से हुआ लागू

इंदौर-उज्जैन के बीच धार्मिक, व्यावसायिक, पर्यटन के लिहाज से आवाजाही बढ़ रही है। सिंहस्थ के पूर्व सड़क बनाने का लक्ष्य है, ताकि उस समय बढ़ने वाले ट्रैफिक को मैनेज किया जा सके।

पिछले दिनों लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रेसीडेंसी में प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी। अधिकारियों के अनुसार, इंदौर-उज्जैन जिले के करीब तीन हजार बाधक पेड़ों को हटाने की अनुमति जिला प्रशासन से मिल गई है। ठेकेदार कंपनी पेड़ ट्रांसप्लांट करेगी तो काटे जाने वाले पेड़ों के बदले 10 गुना लगाए जाएंगे।

सांवेर एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि हाल ही में इंदौर जिले के हिस्से में बाधक पेड़ों को हटाने की अनुमति दी गई है। इससे पहले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की जा चुकी है।

जनवरी 2027 तक काम पूरा करने का लक्ष्य

15 जनवरी से indore ujjain six lane सड़क का काम शुरू किया गया था। जनवरी 2027 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। उदयपुर की कंपनी को ठेका दिया गया है। सांवेर और निनौरा के आसपास काम की गति तेज है। सांवेर में इंदौर से उज्जैन की ओर बने ब्रिज का एक हिस्सा तोड़ दिया है। ट्रैफिक दूसरी लेन से गुजर रहा है। कई हिस्सों में पहले बेस बन गया है।