21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sachin Tendulkar News: 16 वर्ष की उम्र में आए थे मास्टर ब्लास्टर, कहा- बचपन की याद ताजा हो गई

sachin tendulkar interview in hindi- भारतीय लीजेंड्स टीम ने होलकर स्टेडियम में किया कड़ा अभ्यास

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Sep 19, 2022

sachin1.png

sachin tendulkar interview in hindi

इंदौर। रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज (road safety world series 2022) के लिए इंदौर आए सचिन तेंडुलकर ने अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से चर्चा की। सीरीज को लेकर उन्होंने कहा, हमारी टीम ने सोमवार को होने वाले मुकाबले के लिए कड़ी तैयारी की है, सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड ने सभी मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। सचिन ने कहा, इंदौर आकर बचपन की यादें ताजा हो गई। पहली बार 16 वर्ष की उम्र में भारतीय टीम के कैंप में शामिल होने के लिए इंदौर आया था, जिसकी यादें आज ताजा हो गई है।

सचिन ने रोड सेफ्टी मैच के लिए सभी को संदेश दिया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। वहीं, कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। सचिन ने कहा, मै खुद कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाना कभी नहीं भूलता हूं। स्वच्छता के ब्रांड एंबेस्डर सचिन ने कहा, इंदौर देश के सबसे साफ शहर में शुमार इंदौर आकर सुकून मिलता है। मैं जहां भी जाता हूं इंदौर की स्वच्छता के बारे में जिक्र करता हूं। इंदौर के होलकर स्टेडियम की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा, यहां भारत एक भी मैच नहीं हारा है। उम्मीद है न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारी टीम शानदार जीत हासिल करेगी।

संन्यास के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने के बारे में सचिन ने कहा, क्रिकेट ऐसी चीज है जिसे हम एन्जॉय करते हैं। यह मौका बहुत कम लोगों को मिलता है। मैदान पर उतरते हैं तो लोगों की उम्मीद हमसे काफी बढ़ जाती है। सचिन तेंडुलकर फाउंडेशन के बार में मास्टर ब्लास्टर ने कहा, यह फाउंडेशन बच्चों के लिए काम करता है। जब भगवान ने इतना कुछ दिया है तो किसी की मदद करने में परेशानी नहीं होना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय टी-20 के लिए टिकट बिक्री शुरू

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में टी-20 मैच होना है। इसके लिए कुछ क्षेत्र के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। स्टूडेंट कंसेशन के तहत ईस्ट स्टैंड (लोअर) के टिकट 471 और दूसरी मंजिल के टिकट 738 रुपये के होंगे। महिला ब्लॉक के तहत दक्षिण पैवेलियन (लोअर) का टिकट 4920 रुपए का जबकि पश्चिमी स्टैंड (लोअर) का टिकट 738 रु. का होगा। ये इनसाइडर डॉट इन वेबसाइट पर ऑनलाइन बिकेंगे।

रविवार को सुबह के सत्र में भारतीय लीजेंड्स टीम होलकर स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंची। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की अगुवाई में नेट्स पर कड़ा अभ्यास किया। टीम ने पहले वॉर्मअप किया। उसके बाद गेंदबाजी और बल्लेबाजी में पसीना बहाया। लगभग एक घंटे अभ्यास करने के बाद टीम होलकर स्टेडियम से होटल के लिए पहुंची। भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को देखने के लिए हजारों क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मौजूद थे। रविवार शाम 7.30 बजे भारत लीजेंड्स का मुकाबला न्यूजीलैंड लीजेंड्स के साथ होगा।