20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिफ्ट होगा रात में लगनेवाला इंदौर का प्रसिद्ध सराफा बाजार

इंदौर का रात में लगनेवाला प्रसिद्ध सराफा बाजार जल्द ही शिफ्ट हो जाएगा।सराफा में लगने वाली रात्रि कालीन चौपाटी के सेफ्टी ऑडिट के लिए गठित कमेटी ने इस जगह को खतरनाक बताया है। अलग-अलग बिंदुओं के आंकलन और भौतिक परीक्षण में यह बात सामने आई है इसलिए बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की बात कही गई है।

3 min read
Google source verification
sarafaindore.png

रात में लगनेवाला प्रसिद्ध सराफा बाजार जल्द ही शिफ्ट हो जाएगा

इंदौर का रात में लगनेवाला प्रसिद्ध सराफा बाजार जल्द ही शिफ्ट हो जाएगा।सराफा में लगने वाली रात्रि कालीन चौपाटी के सेफ्टी ऑडिट के लिए गठित कमेटी ने इस जगह को खतरनाक बताया है। अलग-अलग बिंदुओं के आंकलन और भौतिक परीक्षण में यह बात सामने आई है इसलिए बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें— एमपी में कई जगहों पर जोरदार बारिश, गिरे ओले, जानिए दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

सराफा बाजार चौपाटी को शिफ्ट करने की तैयारी भी शुरु हो गई है। कमेटी ने इस संबंध में सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएशन और सराफा चौपाटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में तय हुआ कि सराफा चौपाटी पर अत्यधिक खतरा है, इसलिए स्थान परिवर्तन किया जाना चाहिए। बैठक में कमेटी ने एसोसिएशन से वे वैकल्पिक स्थान भी मांगे।

यह भी पढ़ें— पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, शुरु हो गई ओलावृष्टि, दो दिनों तक घर से निकलना मुश्किल

नए स्थानों में लालबाग, हरसिद्धि, गांधी हॉल, संजय सेतु आदि जगह का चयन किया जा सकता है। यहां रजिस्टर्ड व्यापारियों को जगह उपलब्ध कराई जा सकती है। नए स्थान पर पार्किंग एवं अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। स्थान परिवर्तन के लिए सराफा चौपाटी और सराफा व्यापारियों से लिखित सहमति और सुझाव मांगे गए हैं।

यह भी पढ़ें—पश्चिमी विक्षोभ ने फिर बिगाड़ा मौसम, 17 से 20 फरवरी तक जोरदार बरसात का अलर्ट

खास बात यह है कि नए स्थान पर दिन में भी व्यापार किया जा सकता है। मालूम हो, सराफा चौपाटी की दुकानों में बाहर से खाना बनाकर लाया जाता था। अब सभी दुकानों पर मौके पर ही व्यंजन बनाए जाते हैं। बड़ी संख्या में गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है। एक गैस सिलेंडर में मल्टी नोजल लगाकर कई चूल्हे जलाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें— आफत लाया चक्रवात, बिगड़ा मौसम, 18-19-20 फरवरी को घर में रहना पड़ेगा!

कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि चौपाटी छोटी गलियों में है और यहां भीड़ अधिक रहती है। आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड वाहन भी नहीं पहुंच सकेंगे। चौपाटी के लिए गैस कंपनी की पाइप लाइन बिछाना संभव नहीं है। सराफा बाजार के पीछे स्थित धान गली में जेवरात गढ़ने वाले कारीगरों के लिए लाइन बिछाई जा सकती है। खानपान की वस्तुएं तैयार करने से सुबह तक गंदगी सड़क और ओटलों पर पड़ी रहती है।

यह भी पढ़ें— तीन दर्जन बड़े नेताओं के साथ बीजेपी में जाएंगे कमलनाथ! ऐसे रोक रही कांग्रेस

व्यापारियों ने बताया कि सराफा चौपाटी का समय रात नौ बजे के बाद का है, लेकिन व्यापारियों द्वारा सात बजे से दुकानें लगा ली जाती हैं। इससे बाजार में भीड़ बढ़ जाती है। पार्किंग की समस्या भी होती है। चौपाटी बंद करने का समय पहले 11.30 बजे था, लेकिन बाद में रात दो बजे किया गया। इससे रहवासियों को असुविधा होती है। वे चौपाटी शिफ्ट करने की मांग कई बार कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें - रिश्तों पर भारी पड़ी पति की ये कमी, पत्नी ने भांजे के साथ किया कारोबारी का कत्ल

एमआइसी सदस्य राजेंद्र राठौर ने बताया कि दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा हुई है। इसमें सुझाव मांगे गए और नए स्थानों के विकल्प पर विचार हुआ। नए स्थान पर लगने वाली चौपाटी दिन में भी संचालित होगी। इधर रात्रिकालीन सराफा चौपाटी के अध्यक्ष राम गुप्ता के अनुसार शासन के सभी नियम मानकर सराफा चौपाटी के संचालन करने की बात कही है। जो भी निर्देश होंगे, उन्हें पूरी तरह से मान्य करेंगे।

यह भी पढ़ें—7.50 लाख कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, पेंशनर्स के लिए भी किया बड़ा प्रावधान

महापौर को सौंपेंगे रिपोर्ट
इस बीच एक-दो दिन में कमेटी अपनी रिपोर्ट महापौर पुष्यमित्र भार्गव को देगी। इसके बाद फाइनल प्रारूप तैयार होगा। कमेटी ने कहा कि शासन के सभी नियमों का पालन होगा। ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। कमेटी ने स्थान बदलने के सुझाव पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें—तख्त पर एक करवट सोते थे आचार्य, दवा तक का कर दिया था त्याग, जानिए कैसे बीता बचपन