
लोकायुक्त की कार्रवाई में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार सरपंच पति राहुल रावत.
Indore crime news: लोकायुक्त पुलिस ने 95000 रुपए रिश्वत लेते व्यासखेडी गांव के सरपंच पति को गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी राहुल रावत ने तालाब की मिटटी देने के एवज मे 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।खेत मालिक को उसने खुद ही सरपंच बताया था।जबकि इस गाँव की सरपंच सुन्दर बाई है।तालाब की मिटटी देने के बदले एक लाख रुपए मांगने की शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चड गया।
डीएसपी लोकायुक्त प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक आवेदक संजय तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया था कि ग्राम व्यासखेड़ी के सरपंच पति राहुल रावत 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे है।आवेदन के अध्ययन के बाद लोकायुक्त एसपी के निर्देशन पर इस आवेदन जांच शुरू की गई थी।जांच के दौरान शिकायत सत्यापित की गई और ट्रेप दल का गठन किया गया था।रावत ने सेवाकुंज होस्पिटल के बाहर बुलाकर फरियादी से 95 हजार रुपए रिश्वत की राशि ले ली।जैसे ही उसने रिश्वत की राशि हाथों में ली उसे पकड़ लिया।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ ग्राम व्यासखेडी की सरपंच सुंदर बाई है।लेकिन वहां का अधिकतम काम आरोपी राहुल रावत ही देखता था।वह जमकर क्षेत्रीय लोगो से वसूली करता था। कुछ समय पहले उसने एसडीएम से एक औपचारिक प्रतिनिधि के तौर पर आदेश भी जारी करवा लिया था। जिस मामले में वह रिश्वत लेते पकड़ाया है उसमे भी रावत ने फरियादी को खुद को सरपंच ही बताया था।
सरकार की योजना तालाब गहरीकरण की है फिर भी सरपंच और उनके गुर्गे इसमें वसूली करते है। गौरतलब है कि तालाब गहरीकरण होने से उसमे जल संग्रहण की क्षमता अधिक बढ़ जाती है।इसी कृम में सम्भवत व्यासखेडी के तालाब को गहरा किया गया।और इसमें मिटटी निकली थी।जो कि विजयनगर निवासी संजय तिवारी को अपने खेत की जमीन का समतलीकरण के लिए चाहिए थी। इसलिए तिवारी ने रावत से खेत में मिटटी डालने की अनुमति मांगी थी तो रावत ने इसके लिए बदले एक लाख रुपए की मांग कर दी तो तिवारी ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी।
लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा सरपंच पति अपनी सरपंच पत्नी को सेवा कुंज होस्पिटल लेकर आया था। और यही उसने रिश्वत की राशि मंगा ली।उसने फरियादी से कहा था कि यही पैसे देने आ जाओ होस्पिटल में पैसो के जरुरुत भी है।फरियादी जैसे ही रिश्वत लेकर पहुंचा तभी लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने जैसे ही आरोपी रावत को पकड़ा तो वह रंगदारी दिखाने लगा ।उसने कहा कि आप लोग मुझे जानते नहीं हो।में सरपंच हू, आप लोग मुझे नहीं पकड़ सकते। जब उसका दबाब नहीं बना तो उसने भागने का भी प्रयास किया। इसके बाद उसके मुंह से निकल गया कि हे भगवान में फंस गया मुझे बचा लो।
95 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने ग्राम व्यासखेडी के सरपंच पति राहुल रावत को कनाडिया क्षेत्र से पकड़ा है।उसके विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ के तहत केस दर्ज किया है।इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
-अनिरुद्द वधिया,डीएसपी, लोकायुक्त
Updated on:
01 Jun 2024 09:43 am
Published on:
01 Jun 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
