
इंदौर. इंदौर में एक युवक ने लव मैरिज करने के महज एक हफ्ते बाद ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली और अपनी प्रेमिका को हमेशा के लिए अकेला छोड़ गया। बताया जा रहा है कि लड़के के घर वाले शादी के खिलाफ थे और उन्होंने लड़के को घर से बेदखल करने की धमकी दी थी इसके बाद से ही लड़का तनाव में था और उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी के 7 दिन बाद सुसाइड
घटना शहर के भंवरकुआं इळाके की है जहां रहने वाले 22 साल का हरमल सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हरमल मूल रूप से बेटमा का रहने वाला था और इंदौर में रहकर बीते कुछ सालों से पढ़ाई कर रहा था उसने एक हफ्ते पहले ही साक्षी नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। बताया गया है कि साक्षी और हरमल की पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी और दोनों में गहरी दोस्ती हो गई जो प्यार में बदल गई। फिर दोनों करीब एक साल तक लिव इन में भी रहे और एक हफ्ते पहले ही उनने आर्य मंदिर में परिजन की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली।
घर से बेदखल करने दी थी धमकी
जानकारी के मुताबिक क्योंकि हरमल और साक्षी अलग अलग समाज के थे इसलिए हरमल के घरवाले उसकी शादी के खिलाफ थे और उन्होंने हरमल को घर से बेदखल करने की धमकी भी दी थी। इसी धमकी के बाद से हरमल तनाव में था और उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने हरमल का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Published on:
17 May 2022 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
