
SIT investigation reveals that Sonam Raghuvanshi got her husband killed (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Sonam Raghuvanshi SIT News-इंदौर की सोनम रघुवंशी देश-दुनिया के लिए एकाएक बेवफा सोनम बन गई है। उसपर अपने पति राजा रघुवंशी की सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप है। 20 मई को सोनम पति के साथ हनीमून पर निकली थी और 23 मई को शिलांग में दोनों गायब हो गए। गुमशुदगी के करीब 11 दिन बाद शिलांग में राजा की लाश मिली और 17 दिन बाद सोनम गाजीपुर में मिली। इस पूरी घटना के संबंध में मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने खुलासा किया है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड की सच्चाई एसआइटी SIT की जांच से उजागर हुई। मंत्री पॉल लिंगदोह ने जांच के हवाले से यह भी कहा कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति को भाड़े के हत्यारों से मरवाया। उसने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलर्स द्वारा अपना जुर्म कबूल करने का भी दावा किया है।
सोनम रघुवंशी अभी गाजीपुर में ही है। मेघालय पुलिस उसे लेने गाजीपुर के लिए रवाना हो चुकी है। इस बीच सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी बहन से मिलने पहुंच चुके हैं। मीडिया ने उन्हें घेर लिया लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि सोनम से बात किए बिना मैं कुछ नहीं कहूंगा। गोविंद रघुवंशी ने बताया कि सोनम का फोन आते ही वह भावुक हो गया था। बाद में मैंने ही पुलिस को उसकी ढाबे में मौजूदगी की सूचना दी।
जिस ढाबे में सोनम रघुवंशी मिली, उसके संचालक साहिल यादव ने उससे बात करने की काफी कोशिश की थी। साहिल के अनुसार सोनम का कहना है कि शिलॉन्ग में कुछ बदमाशों ने उसके गहने चोरी करने की कोशिश की लेकिन पति राजा रघुवंशी उनसे भिड़ गए। तब बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी।
राजा रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा एसआइटी जांच से हुआ है। सोनम रघुवंशी ने अपने पति को कैसे मरवाया, इस संबंध में जांच के हवाले से मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा उसने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। एसआइटी SIT की जांच में यह बात सामने आई है कि सोनम रघुवंशी ने ही राजा रघुवंशी की हत्या कराई।
पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह का कहना है कि आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलर्स अपना जुर्म कबूल कर चुके हैं। राजा रघुवंशी की हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी पहले ही बरामद किया जा चुका है। मंत्री पॉल लिंगदोह ने दावा किया कि सोनम रघुवंशी ने यूपी पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है।
Updated on:
09 Jun 2025 06:02 pm
Published on:
09 Jun 2025 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
