1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

162 करोड़ में बनेगा 1.5 किमी लंबा सिक्स लेन डबल-डेकर ब्रिज

इंदौर-उज्जैन लेन पर होगा निर्माण, लवकुश चौराहे पर 75 फीट ऊंचा डबल-डेकर ब्रिज, लागत 162 करोड़, विजन-2047 के शहर में होगा श्रीगणेश, निर्माण टेंडर जारी

less than 1 minute read
Google source verification
indore_4feb.png

इंदौर. सुपर कॉरिडोर-विजय नगर के बीच मेट्रो का ट्रैक जैसे-जैसे आकार ले रहा है, शहर महानगरीय संस्कृति के साथ विजन-2047 के साथ कदमताल करने को तैयार हो रहा है। आइडीए द्वारा उज्जैन रोड व सुपर कॉरिडोर के क्रॉसिंग लवकुश चौराहे पर इंदौर से उज्जैन की ओर बनाए जा रहे सिक्स लेन डबल डेकर ब्रिज का निर्माण ट्रैफिक को सुगम बनाते हुए चार चांद लगाएगा।

मध्यप्रदेश के इस पहले डबल डेकर ब्रिज की ऊंचाई 75 फीट होगी, 162 करोड़ रुपए में लेगा आकार -मध्यप्रदेश के इस पहले डबल डेकर ब्रिज की ऊंचाई 75 फीट होगी। यह 162 करोड़ रुपए में आकार लेगा। इसके लिए आइडीए द्वारा राशि का इंतजाम किया जाएगा। निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।

सुपर कॉरिडोर व एमआर-10 के ऊपर मेट्रो ट्रैक के समानांतर फ्लाई ओवर बना रहा- आइडीए सुपर कॉरिडोर व एमआर-10 के ऊपर मेट्रो ट्रैक के समानांतर फ्लाई ओवर बना रहा है। इससे एयरपोर्ट से विजय नगर की ओर जाने वाला ट्रैफिक चौराहे के ऊपर से निकलेगा।

एक भुजा अरबिंदो की ओर तो दूसरी बाणगंगा की ओर - आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के अनुसार भविष्य में इस चौराहे पर सुपर कॉरिडोर, उज्जैन रोड व एमआर-12 के आसपास विकसित हो रहे आवासीय क्षेत्र का दबाव रहेगा। सिंहस्थ के दौरान भी जाम की स्थिति बनेगी। दोनों को देखते हुए इंदौर-उज्जैन लेन पर भी ब्रिज बना रहे हैँ। इससे दोनों ओर सीधे आवाजाही हो सकेगी। एक भुजा अरबिंदो की ओर तो दूसरी बाणगंगा की ओर रहेगी।

यह होगी विशेषता
● लंबाई -1.5 किमी (1452 मी.)
● चौड़ाई - 24 मीटर
● लेन संख्या- सिक्स लेन
● ऊंचाई 75 फुट यानी 23 मीटर
● आब्लीगेटरी स्पान-60 मीटर का होगा
● स्पान का डिजाइन बोस्टिंग आर्च जैसा होगा