23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल की लत-पढऩे में होशियार लड़की ने पेपर से पहले लगाई फांसी

नौवीं में नंबर घटे तो टोकते थे परिजन

2 min read
Google source verification
मोबाइल की लत-पढऩे में होशियार लड़की ने पेपर से पहले लगाई फांसी

मोबाइल की लत-पढऩे में होशियार लड़की ने पेपर से पहले लगाई फांसी

इंदौर. मोबाइल की लत के आगे एक लड़की पढ़ाई को लेकर अत्यधिक तनाव में आ गई और घरवालों के टोकने के बाद उसने आत्महत्या को ही अपने जीवन की खुशी मान ली, दरअसल कक्षा १० वीं की यह छात्रा पढऩे में काफी होशियार थी, लेकिन मोबाइल चलाने की लत से उसकी पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा था, ऐसे में जब उसके नंबर कम आने लगे तो परिजन भी टोकने लगे, इससे तनाव में आई छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।


गणित के पेपर से पहले 10 वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, तनाव ने ली जान
जानकारी के अनुसार पढ़ाई के तनाव ने फिर एक होनहार छात्रा की जान ले ली। लिंबोदी निवासी 15 वर्षीय खुशी पंजनानी ने शुक्रवार अलसुबह आत्महत्या कर ली। 10वीं में पढऩे वाली खुशी की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। शुक्रवार को उसे गणित का पेपर देने स्कूल जाना था।

चार ट्रेन बंद- नौ दिन इन स्टेशनों पर नहीं आएंगी यह ट्रेनें


पुलिस ने बताया मोबाइल चलाने की लत के बाद...
टीआइ आरडी कानवा ने बताया, वह पढऩे में होशियार थी। आठवीं कक्षा में उसे 95 प्रतिशत अंक मिले थे। नौवीं में 50 प्रतिशत अंक आए तो परिजन टोकने लगे थे। अधिक समय तक मोबाइल चलाने की लत के बाद से वह पढ़ाई को लेकर तनाव में रहने लगी थी। परिजन की डांट से नाराज होकर पहले घर छोड़कर चली गई थी। परिजन ने बताया, गुरुवार रात बेटी कमरे में सोने गई थी। माता-पिता अन्य कमरे में सो रहे थे। रात करीब 3 बजे पिता ने बेटी के कमरे का दरवाजा खुला देखा था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे बेटी के कमरे में मोबाइल पर अलार्म बजने लगा। आवाज सुनकर माता-पिता उठे और उसे जगाने पहुंचे तो कमरे का दरवाजा लगा था। उन्होंने खिड़की से झांका तो बेटी फंदे पर लटकी दिखी। परिजन ने दरवाजा खोला और बेटी को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

एमपी में सभी का बनेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड- ऑनलाइन अपडेट रहेगा आपका स्वास्थ