12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनवर ने अन्नु बनकर की दोस्ती, रेप किया और धर्म बदलने का बनाने लगा दबाव

युवती की शादी मुंबई में तय हुई तो घर आकर धमकाया..रेप किया..8 साल पहले हुई थी सोशल मीडिया पर दोस्ती...  

2 min read
Google source verification
indore.jpg

इंदौर. मध्यप्रदेश में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। घटना इंदौर की है जहां रहने वाली एक बीकॉम की छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अनवर नाम के युवक को हिरासत में लिया है। छात्रा का आरोप है कि अनवर ने सोशल मीडिया पर खुद का धर्म छिपाकर पहले तो उससे दोस्ती की और फिर रेप कर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। कुछ दिन पहले जब छात्रा के परिजन ने उसकी सगाई मुंबई के रहने वाले युवक के साथ तय कर दी तो आरोपी ने घर पर आकर उसे धमकी दी और रेप कर धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा जिसके बाद उसने परिजन को पूरी बात बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची।

अन्नु बनकर अनवर ने की दोस्ती
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हीरा नगर इलाके की रहने वाली 25 साल की युवती बीकॉम की छात्रा है। जिसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पहचान करीब 8 साल पहले सोशल मीडिया पर अन्नु उर्फ अनवर के साथ हुई थी। तब अनवर ने अपना धर्म छिपाते हुए उसे अपना नाम अनु बताया था। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और छात्रा उससे मिलने लगी। करीब 5 साल पहले छात्रा को इस बात का पता चला कि अन्नू का असली नाम अनवर है तो उसने उससे मिलना जुलना व बात करना बंद कर दिया। पीड़िता के मुताबिक सितंबर 2022 में घरवालों ने उसकी सगाई मुंबई में कर दी। जब सगाई होने का पता अनवर को चला तो वो जबरदस्ती शादी का दबाव बनाने लगा।

यह भी पढ़ें- अभी-अभी : एक और रिश्वतखोर पकड़ाया, 60 हजार रुपए लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

घर पहुंचकर धमकाया, रेप किया
पीड़िता छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि सगाई के बारे में पता चलने के बाद अनवर घर आया और धमकाते हुए मुस्लिम धर्म अपनाकर शादी करने का दबाव बनाया। इसी दौरान उसने उसके साथ रेप भी किया और धमकी दी कि अगर उससे शादी नहीं की तो रेप की बात सभी को बता देगा। छात्रा ने किसी तरह परिजन को पूरी घटना बताई और फिर हिंदूवादी संगठनों की मदद से थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अनवर को गिरफ्तार कर लिया है वो सिकंदराबाद कॉलोनी सदर बाजार का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा MBA स्टूडेंट, धोने पड़ गए बर्तन, देखें वीडियो