24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : यूट्यूब से ली ट्रेनिंग और 200-200 रुपए में 5000 मोबाइल के बदल दिए IMEI नंबर

पुलिस ने लूट-चोरी के मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदलकर बाजार में बेचने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर 192 मोबाइल जब्त किए।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 31, 2019

indore

VIDEO : यूट्यूब से ली ट्रेनिंग और 200-200 रुपए में 5000 मोबाइल के बदल दिए IMEI नंबर

इंदौर. पुलिस ने लूट-चोरी के मोबाइल के आईएमईआई नंबर ( IMEI number ) बदलकर बाजार में बेचने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर 192 मोबाइल जब्त किए। सॉफ्टवेयर इंजीनियर 200 रुपए में आईएमईआई नंबर बदलता था। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक, 14 आरोपियों की तलाश की जा रही है। इनमें अधिकतर दुकानदार हैं। मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदलना देश की सुरक्षा से जुड़ा मसला है। ऐसे मोबाइल ट्रैक नहीं होते। इसके कारण इसमें इंटेलिजेंस विभाग व साइबर सेल ( Cyber Cell ) को भी जांच के लिए कहा जा रहा है। यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर अब तक वह करीब पांच हजार मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदल चुका है।

एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे के मुताबिक, सूचना पर हीरानगर टीआई राजीवसिंह भदौरिया की टीम ने जितेंद्र पिता मनिश्वर राजपूत मूल निवासी रीवा हाल मुकाम मरीमाता चौराहा, राजू पिता कप्तानसिंह सेंगर मूल निवासी भिंड हाल मुकाम गौरीनगर, जयंत पिता अक्षयलाल पटेल मूल निवासी रीवा हाल मुकाम राजाराम नगर व भरत वासवानी निवासी अन्नपूर्णा को पकड़ा। क्राइम ब्रांच ने आरोपी पकड़े, तब एमजी रोड पुलिस ने फरियादी आकाश व पलासिया पुलिस ने गबरू की मोबाइल लूट व चोरी के केस दर्ज किए, जबकि घटना 24 जुलाई की रात की थी।

must read : फ्लैट में घुस भाई से बोला शराबी SI - तेरी बहन से संबंध बनाने दे नहीं तो छह की छह उतार दूंगा

2 साल में बदली 5 हजार मोबाइल की पहचान

सॉफ्टवेयर इंजीनियर जितेंद्र राजपूत 2 साल से यह काम कर रहा है। पहले पुणे की कंपनी में नौकरी की। काम नहीं जमने पर इंदौर आकर मोबाइल दुकान के सर्विस सेंटर में काम करने लगा। आरोपी का कहना है, उसने इंटरनेट के जरिए आईएमईआई नंबर बदलने की ट्रेनिंग ली। चाइनीज मोबाइल करप्ट हो गया तो उसे सुधारकर दूसरा आईएमईआई नंबर डाला। सफल होने पर यही काम शुरू कर दिया।

must read : रिश्तेदार महिला से अंतरंग संबंध का बना लिया वीडियो, चंगुल से भागी तो कर दी ऐसी हरकत

राजू सेंगर व संजय पटेल आरोपी के लिए कैरियर के रूप में काम करते थे। वह अन्नपूर्णा इलाके व जेल रोड के कुछ मोबाइल दुकानदारों के संपर्क में थे। एक मोबाइल के 200 रुपए लेकर वह विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए घर पर ही कम्प्यूटर व डोंगल से आईएमईआई नंबर बदल देता था। एक अनुमान के मुताबिक, वह 5 हजार नंबर बदल चुका है। दुकानदार भरत व आरोपियों से 192 मोबाइल फोन जब्त हुए हैं।

must read : मेरी किडनी और आंख निकालकर बेचने वाले हैं दोस्त, गैंग बाहर खड़ी है, अब भाग नहीं सकता हूं...

एएसपी डॉ. चौबे के मुताबिक, 14 आरोपियों की तलाश है। इनमें अमित जोधानी, मोहित उर्फ टिंकू जोधानी, कमल राजदेव, कपिल कालरा, कपिल किंगरानी, कमल, भरत आसवानी, गिरीश आसवानी, दिनेश बजरानी, उसका भाई भरत बजरानी, विक्की उर्फ विनोद झा, विजय उर्फ गुड्डन, विशाल उर्फ विष्णु, राहुल वासवानी शामिल हैं।