16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पत्रिका ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, जिस ढाबे से सोनम ने किया फोन, वहां आरोपियों ने पहले की थी रैकी

Sonam Raghuvanshi Arrest: गाजीपुर में जिस ढाबे से सोनम ने भाई गोविंद को किया था फोन, वहां पत्रिका ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज...

Sonam Raghuvanshi Arrest
Sonam Raghuvanshi Arrest: सीसीटीली फुटेज में हुआ बड़ा खुलासा (फोेटो सोर्स: पत्रिका)

Sonam Raghuvanshi Arrest: हनीमून पर मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से 17वें दिन मामले का ऐसा खुलासा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया। पत्नी सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और फिर खुद लापता हो गई। पत्रिका की पड़ताल में हुए एक और खुलासे में सामने आया कि जिस ढ़ाबे से सोनम ने अपने भाई गोविंद को फोन कर बताया कि वह ढ़ाबे पर है, उस ढ़ाबे पर आरोपियों ने एक दिन पहले ही रैकी की थी। पढ़ें विकास सिंह की रिपोर्ट...

पत्रिका ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

यूपी के गाजीपुर के जिस ढाबे से सोनम से फोन कर परिजनों को लोकेशन बताई, पत्रिका ने उसके सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ढाबे और आसपास की पड़ताल में पता चला कि राजा की हत्या में गिरफ्तार आरोपी काली कार से 7 जून की रात 11:30 बजे वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सहेरी गांव के पास लहुरी काशी फैमिली रेस्टोरेंट पहुंचे। पानी की बोतल खरीदी। 25 मिनट बाद चले गए। 20 मीटर दूर अन्नपूर्णा ढाबे पर खाना खाया।

आरोपियों की फोटो दिखाई तो होटल मालिक ने की राज कुशवाह की पहचान

रात 12 बजे के बाद सभी वहां के कैमरे में कैद हुए। होटल मालिक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लोग पहले बगल के रेस्टोंरेंट पर रुके, फिर हमारे होटल आए। आरोपियों की फोटो दिखाई तो राज कुशवाह को तुरंत पहचान गए, कहा इसने होटल में दाल-चावल खाया।

एक युवक किसी लड़की की फोटो साथी को दिखा रहा था, जो सोनम जैसी थी। लहुरी रेस्तरां पर पुलिस अधिकारी आए। उन्होंने भी फुटेज चेक किए। सीसीटीवी में दिख रहे शख्स की पहचान राज कुशवाह के रूप में की।

पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज सहित 4 को गिरफ्तार किया। रविवार रात डेढ़ बजे सोनम ने गाजीपुर (उप्र) के ढाबे वाले से मोबाइल लेकर भाई । शिलांग में रुके भाई की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और सोनम को हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर भेजा।राज ने इंदौर में हत्या की साजिश रची। 2100 किमी दूर शिलांग में साथियों ने सोनम की मदद से वारदात को अंजाम दिया और इंदौर लौट आए।

ये भी पढ़ें: सोनम की सास बोलीं, मेरी बहू को फांसी हो…, जैसे मेरा बच्चा मरा, वैसे तड़पा-तड़पाकर मारो