31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम से दो कदम आगे थी ‘वंदना कलिता’, पति ही नहीं सास के भी टुकड़े कर फेंके थे शिलांग में

Sonam Raghuvanshi Case: गुवाहाटी के नूनमती इलाके की रहने वाली थी वंदना कलिता, प्रेम विवाह किया, 12 साल बाद फिर हुआ प्यार तो प्रेमी के साथ मिलकर पति और सास की भी कर दी थी हत्या, शवों के टुकड़े कर फ्रीज में रखे, शिलांग में वहीं फेंके जहां मिला था राजा रघुवंशी का शव...

2 min read
Google source verification
Sonam Raghuvanshi case vs Vandana kalita case

Sonam Raghuvanshi case vs Vandana kalita case: गोल घेरे में वंदना कलिता (फोटो सोर्स: पत्रिका/एक्स)

Sonam Raghuvanshi Case: गुवाहाटी की एक महिला ने 2022-23 में अपने प्रेमी की खातिर पति और सास को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद दोनों के शव के टुकड़े कर मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए थे। सास और पति के शरीर के कुछ हिस्से मेघालय में ठीक उसी स्थान के आसपास मिले थे, जहां हाल ही में राजा रघुवंशी का शव मिला था। ऐसे में अब सवाल है कि क्या सोनम और उसके क्राइम पार्टनर ने इसी महिला के क्राइम केस की तर्ज पर इस स्थान का चयन किया था।

कुछ वर्ष पहले मिले थे एक महिला के शव के टुकड़े

दरअसल, राजा रघुवंशी की हत्या कर जिस जगह शव फेंका गया, वहां कुछ वर्ष पहले एक महिला (शंकरी डे) की हत्या के बाद शरीर के अंग मिले थे। इस स्थान से 150 किमी दूर गुवाहाटी में उसकी बहू (वंदना कलिता) ने ही प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या की थी और शव के टुकड़े कर पहले फ्रिज में रखे और फिर कार में रखकर अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर यहां फेंक दिए थे। वंदना ने सास की हत्या के बाद पति अमरज्योति डे की भी हत्या कर दी थी। उसके भी टुकड़े फेंके थे।

वही सीन... प्रेम विवाह, फिर हत्या और शव के टुकड़े चेरापूंजी में फेंके

गुवाहाटी के नूनमती इलाके में रहने वाली वंदना कलिता नामक महिला ने अपने पति और सास की हत्या कर दी थी। उनके शवों के टुकड़े कर पहले फ्रिज के अंदर रखे और फिर उन्हें अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिए। शव के टुकड़ों को फेंकने के लिए मेघालय के कुछ हिस्सों का भी चयन किया गया था। इसमें चेरापूंजी, सोहरा और उसके आसपास का इलाका भी शामिल था। हालांकि, असम पुलिस ने इस हत्याकांड की करीब 6 महीने में गुत्थी सुलझा ली और कातिल महिला और उसके प्रेमी व दोस्त को गिरफ्तार कर लिया था।

अब ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सोनम रघुवंशी और उसके क्राइम पार्टनर ने कहीं वंदना केस से ही तो जानकारी नहीं ली थी, क्योंकि वंदना ने भी अपने प्रेमी के खातिर ही अपने पति और सास को मौत के घाट उतार दिया था।

पहले भी प्रेम विवाह, अब पति की हत्या कर फिर करनी थी प्रेमी से शादी

वंदना ने ह्त्या से करीब 12 वर्ष पहले अमरज्योति डे से प्रेम विवाह किया था। शुरुआत में हुए विवाद के बाद परिवार ने वंदना को स्वीकार भी कर लिया था, लेकिन इसके बाद वंदना को किसी और से प्रेम हो गया। उसके साथ मिलकर उसने अपने पति और सास की निर्मम तरीके से हत्याकर शव के टुकड़े कर फेंक दिए। इसके बाद खुद दोनों के गायब होने की रिपोर्ट भी थाने में लिखाई थी।

6 महीने चली जांच के बाद हुआ हत्या का खुलासा

परिवार के अन्य सदस्य ने हत्या की आशंका जताकर शिकायत की तो पुलिस ने 6 महीनों की जांच के बाद हत्या का खुलासा कर वंदना व उसके प्रेमी व दोस्त को गिरतार कर लिया।

ये भी पढ़ें: सीएम देंगे बड़ी खुशखबरी, कैबिनेट में इस अहम प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

ये भी पढ़ें: मानसून को लेकर बड़ा अपडेट, 5 दिन बाद मध्यप्रदेश पर झूमकर छाएगा, भारी बारिश का अलर्ट