Sonam Raghuwanshi- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नित नए खुलासे हो रहे हैं। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी सहित 5 हत्या आरोपी शिलांग पुलिस की कस्टडी में हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर सबूत जुटाने में लगी है। जांचकर्ता अधिकारियों के अनुसार हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभानेवाली सोनम रघुवंशी बार-बार बयान बदल रही है, पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। वह अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले से बच निकलने का हरसंभव प्रयास कर रही है। हालांकि 'शातिर सोनम' के बच निकलने के तमाम रास्ते अब बंद होते दिख रहे हैं। अब कुछ ऐसा हुआ है जिसने उसे बुरी तरह फंसा दिया है। सोनम रघुवंशी की मानसिक स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट आ गई है जिससे अदालत में उसके बच निकलने का अंतिम अस्त्र भी विफल हो सकता है।
राजा रघुवंशी की हत्या किसी गुस्से, भावनात्मक या मानसिक विकृति की वजह से नहीं की गई थी बल्कि यह पूरी तरह प्री प्लांड मर्डर था। सोनम रघुवंशी की मानसिक स्वास्थ्य जांच के बाद यह बात तय हो गई है। शिलांग पुलिस के अधिकारियों के अनुसार जांच में वह मानसिक रूप से पूर्णत: सामान्य पाई गई है।
शिलांग पुलिस ने मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस में सोनम के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराई।
सूत्रों के अनुसार सोमवार को कराई इस जांच में वह पूरी तरह सामान्य पाई गई है। उसे मानसिक रूप से स्थिर पाया गया है। इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि पति राजा रघुवंशी की हत्या के वक्त सोनम रघुवंशी का मानसिक संतुलन बिल्कुल ठीक था। उसे अदालत में हत्या का दोषी साबित करने के लिए पुलिस के लिए यह रिपोर्ट बेहद अहम साबित होगी।
Published on:
17 Jun 2025 05:47 pm