
Raja Raghuvanshi murder (Photo Source - Patrika)
Sonam Raghuvanshi- इंदौर की सोनम रघुवंशी अपने कारोबारी पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में शिलांग में पुलिस की न्यायिक हिरासत में है। शिलांग पुलिस के कई दल इस हत्याकांड की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। केस की जांच के लिए गठित एसआइटी के तीन अधिकारियों की टीम इंदौर में हैं। बुधवार को टीम को खासी सफलताएं मिलीं। पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए खरीदी गई पिस्टल भी बरामद कर ली है। साक्ष्य नष्ट करने के आरोपी बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर के सामने खड़ी कार से लाखों की नकदी भी मिली है। केस में अब सोनम रघुवंशी की सहेलियां भी फंसती दिख रहीं हैं। पुलिस उसके परिचितों, सहेलियों पर शिकंजा कसने की तैयारी रही है। जांच से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि पति की जघन्य हत्या जैसा प्लान बनाने में उसकी कोई न कोई फ्रेंड जरूर मददगार रही होगी। कुछ सहेलियों, दोस्तों के संबंध में पुलिस की पड़ताल पूरी भी हो चुकी है।
इंदौर में कई दिनों से रुकी शिलांग पुलिस टीम को 25 जून को अहम कामयाबियां मिलीं। खास बात यह है कि जिस पिस्टल को पुलिस शुरु से ढूंढ रही थी, वह मिल गई।
शिलांग पुलिस को सोनम के लैपटॉप नहीं मिला जिसके बारे में केस के आरोपी प्रापर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स ने बताया था। पुलिस ने बताया कि उसने लैपटॉप को खोलकर भी नहीं देखा था। सोनम के बैग व अन्य सामानों को नष्ट करने के लिए शिलोम इतना बेसब्र था कि उसने देख बिना ही लैपटॉप को नाले में फेंक दिया था।
बता दें कि राजा की हत्या के बाद इंदौर आई सोनम, विशाल चौहान और राज कुशवाह के साथ हीराबाग में रुकी थी। जो जी-1 फ्लैट इन लोगों ने किराए से लिया था, वह शिलोम ने ही मुहैया कराया था। पुलिस की पूछताछ में उसने कहा कि मैं आरोपियों के यहां रुकने के हर सबूत मिटाना चाहता था। सोनम के लैपटॉप से मैं फंस सकता था क्योंकि यह डिजिटल एविडेंस था। इसलिए उसे बिना खोले ही नाले में फेंक दिया था।
पति की हत्या के जघन्य अपराध की आरोपी सोनम रघुवंशी की सहेलियां, परिचित भी इस केस में फंस रहे हैं। शिलांग पुलिस ने ऐसे कुछ लोगों के संबंध में जानकारी निकाल भी ली है। सोनम रघुवंशी के दोस्तों, सहेलियोें की जानकारी निकाली गई है। अधिकारियों के अनुसार इतने बड़े और जघन्य हत्याकांड को अंजाम देना उसके अकेले के बूते की बात नहीं थी। सोनम ने पति की हत्या के संबंध में अपनी किसी ने किसी सहेली या फ्रेंड से चर्चा जरूर की होगी। पुलिस को उसी सहेली या दोस्त की तलाश है। जिन दोस्तों, सहेलियों, परिचितों की जानकारी निकलवाई गई है उनसे कभी भी पूछताछ की जा सकती है।
गौरतलब है कि एक युवती अलका से सोनम रघुवंशी के नजदीकी संबंध होने की बात सामने आ चुकी है। दोनों की घनिष्ठ दोस्ती होने की बात पता चली थी हालांकि वह भी अभी तक सामने नहीं आई है।
Updated on:
27 Jun 2025 06:31 pm
Published on:
25 Jun 2025 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
